उत्तर प्रदेशराम मंदिर अयोध्या

एसडीएम को जाता है कमीशन ,मीडिया कुछ नही उखाड़ पायेगा

आठ साल से कोई एसडीएम नही हटा सका

अजीत मिश्रा (खोजी)

।। 50 हजार दो ऑर्डर लो, एसडीएम को जाता है कमीशन ,मीडिया कुछ नही उखाड़ पायेगा, 8 साल से कोई SDM नही हटा सका।।

अयोध्या ।। डीएम को फ़र्जी कर्मचारी का चैलेंज, एसडीएम बीकापुर पर कमीशन का आरोप फ़ाइलें और कागजात गायब करने और मनचाहे ऑर्डर का ठेका लिया जाता है बीकापुर एसडीएम के न्यायालय पर मामला अयोध्या जनपद की बहु चर्चित तहसील बीकापुर से जुड़ा है पेशकार की कुर्सी पर बैठा यह व्यक्ति चमत्कारी प्रतिभा का धनी है जो बिना किसी परीक्षा पास किये अवैध तरीके से नियुक्त प्राइवेट कर्मी होकर बड़े बड़े आदेश पारित कराने के ठेके लेता है फ़ाइलों मे छेड़छाड़, आदेश बदलवाने जैसे काम बड़े उम्दा तरीके से करता है राजू तिवारी नाम का यह व्यक्ति कोई जेंटलमैन नही एक दलाल है और वर्षों से एसडीएम बीकापुर के पेशकार की सरकारी कुर्सी पर बैठकर हुक्म बजाता है प्रदेश के सरकारी विभागों मे भ्रष्टाचार की ऐसी होड़ लग चुकी है कि सरकारी नौकरो को आम आदमी की शिकायत तक सुनने का समय नही है लेकिन फर्जी कर्मचारियों को किसने रखा? वो बिना अधिकार के फाइलो को इधर उधर क्यों करता है? ऑर्डर शीट क्यों लिखता है? भ्रष्टाचार करके किसी का अहित कर देगा तो जिम्मेदारी कौन लेगा? इससे एसडीएम बीकापुर से कोई लेना देना नही है आरोप है राजू नाम का ये फ़र्जी कर्मचारी कहीं भी सरकारी दस्तावेजो मेपंजीकृत नही है लेकिन हजारों से लाखों के ठेके एसडीएम कोर्ट मे आदेश कराने के लिए लेता है जिससे उसने अकूत संपत्ति भी बना रखी है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इसी फ़र्जी कर्मचारी के कृत्यो की जानकारी होने पर पूर्व एसडीएम ने इसे बेज्जत कर कोर्ट से भगा दिया था साथ ही परिसर पर आने पर रोक लगा दी थी लेकिन ईमानदार उपजिलाधिकारी के ट्रांसफर होते ही पेशकार और एसडीएम न्यायालय के कर्मियों ने इसे फ़िर से अवैध वसूली के लिए रख लिया , दिनाँक 17/10/2025 को खबरों के प्रकाशन से भड़के दलाल ने वादकारियो को रौब दिखाते हुए धमकाया कि एसडीएम को जाता है कमीशन, सबको मेरे बारे मे पता है कोई मुझे नही हटा सकता, मैं तहसील का दीमक हूँ मुझे सबकी कमजोरी पता है ऐसे बहुत ख़बर चलती है डीएम को भी सब पता है तो क्या कर लेंगे, मेरा तगड़ा जुगाड़ है , दलाल का सीधे प्रशासन को चैलेंज देने के बाद अब देखना है की डीएम अयोध्या अपने अधीनस्थ एसडीएम बीकापुर की कारस्तानियों पर किस तरह लीपापोती कर पाते है।

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!