उत्तर प्रदेश

ऑटो बना नशे का जुगाड़, गुप्त खांचों से बरामद 32 किलो गांजा

अजीत मिश्रा (खोजी)

।। ऑटो बना नशे का जुगाड़, गुप्त खांचों से बरामद 32 किलो गांजा।।

चंदौली : जिले में नशे का कारोबार नए-नए जुगाड़ों के सहारे लगातार फैलता जा रहा है.शनिवार को इसका ताजा उदाहरण उस वक्त सामने आया जब पुलिस ने एक ऑटो से लग भग 32 किलो गांजा बरामद किया.यह खेप उड़ीसा से बनारस ले जाई जा रही थी।

तस्करों ने ऑटो में गुप्त खांचे बनाकर गांजे को छुपाया था, ताकि चेकिंग में आसानी से पकड़ा न जा सके.लेकिन चकिया तिराहे पर पुलिस की पैनी नजर और तलाशी ने पूरे जुगाड़ का भंडाफोड़ कर दिया।‌ गिरफ्तार आरोपियों में गोरखपुर निवासी विजय कुमार और बिहार के गोपालगंज निवासी सत्यम कुमार शामिल हैं। पूछताछ में खुलासा हुआ कि दोनों लंबे समय से नशे के धंधे में सक्रिय हैं और ऑटो का इस्तेमाल कर खेप पहुंचाना इनके लिए आसान तरीका था।

विशेषज्ञों का मानना है कि नशे का फैलता कारोबार युवाओं को सबसे ज्यादा प्रभावित कर रहा है। खासकर गांजे और अन्य मादक पदार्थों की बढ़ती खपत समाज और भविष्य के लिए गंभीर खतरा है।चंदौली जैसे शांत जिलों में भी लगातार बड़ी खेप पकड़ा जाना इस बात का संकेत है कि यहां सप्लाई नेटवर्क मजबूत हो चुका है।

लोगों का कहना है कि पुलिस की कार्रवाई सराहनीय है, लेकिन जरूरत इस बात की है कि ऐसे नेटवर्क की जड़ों तक पहुंचकर सप्लायरों और सरगनाओं को पकड़ा जाए। वरना छोटे तस्करों की गिरफ्तारी भर से नशे का कारोबार रुकने वाला नहीं है।

Back to top button
error: Content is protected !!