

ऑपरेशन ट्रेकडाउनः-थाना कालांवाली पुलिस ने मादक पदार्थ के अधिक सेवन से हुई मौत के मामले में वांछित आरोपी को किया गिरफ्तार
रिपोर्टर इन्द्र जीत
लोकेशन कालावाली
*मामले में दो आरोपी पहले ही किए जा चुके गिरफ्तार*
डबवाली 16 नवम्बर । पुलिस महानिदेशक ओ.पी. सिंह के आदेशानुसार चलाया जा रहा राज्यव्यापी अभियान ऑपरेशन ट्रैकडाऊन में अपराधियों पर शिकंजा कसने की कार्रवाई जारी है । इस मिशन में गंभीर अपराधों मे वांछित, फरार, इनामी और आदतन अपराधियों की धरपकड़ कर कानून व्यवस्था को मजबूत किया जा रहा है । जिसके तहत डबवाली पुलिस द्वारा वांछित अपराधियों की धरपकड़ जारी है । इसी अभियान में कार्रवाई करते हुए थाना कालांवाली पुलिस ने मादक पदार्थ के अधिक सेवन से हुई मौत के मामले में वांछित आरोपी मंगत राम उर्फ लक्की पुत्र तरसेम सिंह निवासी बुढ़ाभाणा जिला सिरसा को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है ।
इस मामले के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए प्रबंधक थाना कालांवाली पीएसएआई सुनील कुमार ने बताया कि दिनांक 30.10.2025 को थाना में प्राप्त शिकायत में शिकायतकर्ता ने बताया कि दिनांक 30.10.2025 को उसका लड़का रवि कुमार दिहाड़ी मजदूरी करने के लिए मंडी कालांवाली में गया था । जो शाम को घर आया तो उसकी तबीयत खराब हो जाने के कारण उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया । तो डॉक्टर साहब ने उसे मृत घोषित कर दिया । जो आरोपियों के द्वारा नशे में प्रयुक्त होने वाली गोलियां सप्लाई किए जाने के कारण रवि कुमार की मौत हो जाने पर आरोपियों के खिलाफ थाना में गैर इरादतन हत्या की धारा के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरू की गई थी । जो जांच के दौरान उन्होंने इस मामले में संलिप्त दो आरोपियों को पहले की गिरफ्तार कर लिया । जो अब इस मामले में वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया गया है । आरोपी को अदालत में पेश किया जाएगा ।














