
सुरेन्द्र दुबे डिस्टिक हेड धार जिले के सागौर ग्राम मे बड हादसा : निर्माणाधीन ब्रिज पर लापरवाही बनी दो मजदूरों की मौत का कारण
सागौर ग्राम में बन रहे रेलवे ब्रिज के निर्माण कार्य में आज सुबह बड़ा हादसा हो गया। निर्माण कार्य में लगी क्रेन अचानक असंतुलित होकर गिर पड़ी, जिससे नीचे खड़ी बोलेरो पिकअप और छोटा हाथी वाहन उसकी चपेट में आ गए। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यह घटना निर्माण कंपनी और संबंधित अधिकारियों की गंभीर लापरवाही का परिणाम है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि ब्रिज निर्माण में सुरक्षा मानकों की पूरी तरह अनदेखी की जा रही थी। बिना किसी सुरक्षा घेरे या चेतावनी बोर्ड के भारी मशीनें काम कर रही थीं। हादसे के बाद भी कंपनी के जिम्मेदार अधिकारी मौके से नदारद रहे, जिससे लोगों में आक्रोश व्याप्त है।
जनता की मांग है कि—
1. निर्माणाधीन कंपनी, रेलवे विभाग और उनके उच्च अधिकारियों पर एफआईआर दर्ज की जाए।
2. शासन और प्रशासन की भूमिका की न्यायिक जांच कराई जाए।
3. मृतकों के परिवारों को आर्थिक सहायता और न्यायपूर्ण मुआवजा दिया जाए जिसमें पीथमपुर बचाओ समिति के अध्यक्ष डॉक्टर हेमंत हिरोले एवं पीथमपुर रंगमंच के संयोजक संदीप रघुवंशी मोनिका सोलंकी जी अनिल द्विवेदी जी एवं भीम आर्मी एवं सभी संगठन के लोगों के अथक प्रयासों से परिजनों को मुआवजा सहायता राशि 12 लाख दिलाई गई है जिस मे इन सभी लोगो अहम भूमिका
सराहनीय है






