
राजस्थान के पाली जिले के रोहट और पाली क्षेत्र के रहने वाले स्टूडेंट जो आईटीआई कॉलेज में प्रवेश लेना चाहते हैं उनके लिए अच्छी खबर है
. पाली जिले के रोहट में एनसीवीटी राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में सत्र 02.09/2024 व 2024/25/26 में प्रवेश के लिए रिक्त रही सीटों पर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. जो भी व्यक्ति आईटीआई कॉलेज में प्रवेश लेने के लिए इच्छुक है वो 21 सितंबर से पहले अपने दस्तावेज कॉलेज में जमा करवा सकते हैं । डीजीटी भारत सरकार नई दिल्ली के पत्र दिनांक 02.092024 के कम में प्रवेश सत्र 2024/25/26 हेतु व्यवसायों में रिक्त रहे स्थानों पर प्रवेश के इच्छुक अभ्यार्थियों से ऑनलाईन आवेदन आमत्रिंत किये जाते है। संस्था के नवीन डाबी ने बताया कि ऑन लाईन आवेदन sso.rajasthan.gov.in अथवा E-Mitra कियोस्क द्वारा भरने की दिनांक 05.09.2024 से 26.09.2024 रात्रि 11.59 बजे तक है। भरे हुए आवेदन पत्र मय आवश्यक योग्यता सम्बन्धित दस्तावेज संस्थान में जमा करने की अन्तिम तिथी 27.09.2024 सांय 05.00 बजे तक है। दिनांक 28.09.2024 को मैरिट नोटिस बोर्ड पर लगवा दी जायेगी तथा 30.09.2024 को मैरिट के आधार पर रिक्त रहे व्यवसायों में प्रवेश दिये जायेगे।





