

व ++++++ नागपुर,बुधवार 01 अक्टूबर 2025 ++++++
प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार नेशनल टेस्टिंग एजेंसी-एनटीए, के द्वारा जेईई मेन-2026, के लिए एडवाइजरी जारी की गई है। इस एडवाइजरी के अनुसार जेईई मेन-2026 के लिए परीक्षा दो सेशन में ली जायेगी। पहला सेशन जनवरी 2026, और दूसरा सेशन अप्रैल 2026 मे होगा। इसके लिए फार्म अक्टूबर माह से भरना शुरू हो जायेगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार इसके लिए कक्षा दसवीं की अंकसूची और आधार कार्ड दोनों मे एक सामान विवरण होना जरूरी है। दसवीं की अंकसूची और आधार कार्ड मे जन्मतिथि और नाम एक जैसा होना चाहिए इसमे किसी भी तरह से अंतर होने पर आवेदन पत्र निरस्त हो सकता है। जानकारी के अनुसार जाति प्रमाण पत्र और निशक्तजन प्रमाण पत्र भी अपडेट और वैध रहना चाहिए। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी-एनटीए, के द्वारा ऐसा पहली बार एडवाइजरी जारी हुआ है। आधार कार्ड अपडेट कारने का अभी समय बहुत कम है, अतः आवेदनकर्ता पहले से ही अपने दस्तावेज की जांच जरूर कर लें ।इंजीनियरिंग के कोर्स के दाखिले के लिए छात्रों के सामने जेईई मेन के अतिरिक्त सीयूईटी भी एक विकल्प है। इसके अतिरिक्त बिट्स पिलानी वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी(वीआईटी), कर्नाटका इंजीनियरिंग टेस्ट और वीआईटी ट्रिपलई जैसे परीक्षाओं के जरिए भी इस कोर्स मे प्रवेश पाया जा सकता है। जेईई मेन के स्कोर से ही एनआईटी , ट्रिपल आईटी , जीएफटीआई तथा कई राज्यों के इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले पाये जाते हैं।













