
श्रवण साहू,कुरूद। कचना फैमली ढाबा में अवैध रुप से शराब बिक्री कर रहे आरोपी के विरुद्ध पुलिस ने वैधानिक कार्यवाही कर आरोपी से कुल 45 पौवा देशी मशाला शराब जप्त किया है। मिलीं जानकारी अनुसार चौकी बिरेझर पुलिस को ग्राम कचना के फैमिली ढाबा में अवैध रूप से शराब बिक्री की सूचना मिली। सूचना के आधार पर ग्राम कचना फैमली ढाबा में जाकर चौकी बिरेझर द्वारा शराब रेड कार्यवाही कर आरोपी दीपक दास मानिकपुरी पिता हंस दास मानिकपुरी उम्र 45 वर्ष साकीन राजपुर हॉल फैमली ढाबा कचना के कब्जे से थैले के अंदर 45 पौवा देशी मशाला शराब कीमती 4950 रूपये एवं बिक्री रकम 2160 रुपये जुमला को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध चौकी बिरेझर थाना कुरूद में धारा 34 (2)आबकारी एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।



