A2Z सभी खबर सभी जिले की

कचहरी परिसर में दरोगा पर हुए हमले के बाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। घायल दरोगा की तहरीर पर कैंट थाने में मंगलवार की देर रात 10 नामजद और 60 अज्ञात वकीलों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। मामला रात करीब 12:45 बजे दर्ज हुआ। नामजद आरोपियों में अजीत मौर्या, मोहित मौर्या, अजीत वर्मा उर्फ राजा, राजन पांडेय, शेखर यादव, अजीत सिंह, सुमित सिंह, आलोक सौरभ, प्रकाश शंकर श्रीवास्तव और ईशान शामिल हैं। एफआईआर में लगाए गए आरोपों के मुताबिक, हमलावरों ने लामबंद होकर लोक सेवक के कर्तव्य पालन में बाधा डाली और खतरनाक हथियार से हमला किया। दरोगा को घेरकर गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की नियत से पीटा गया और

कचहरी परिसर में दरोगा पर हुए हमले के बाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। घायल दरोगा की तहरीर पर कैंट थाने में मंगलवार की देर रात 10 नामजद और 60 अज्ञात वकीलों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। मामला रात करीब 12:45 बजे दर्ज हुआ।

नामजद आरोपियों में अजीत मौर्या, मोहित मौर्या, अजीत वर्मा उर्फ राजा, राजन पांडेय, शेखर यादव, अजीत सिंह, सुमित सिंह, आलोक सौरभ, प्रकाश शंकर श्रीवास्तव और ईशान शामिल हैं।

एफआईआर में लगाए गए आरोपों के मुताबिक, हमलावरों ने लामबंद होकर लोक सेवक के कर्तव्य पालन में बाधा डाली और खतरनाक हथियार से हमला किया। दरोगा को घेरकर गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की नियत से पीटा गया औरमरणासन्न अवस्था में नाले में फेंक दिया गया।

तहरीर के अनुसार, इस दौरान आरोपियों ने दरोगा के पर्स से पहचान पत्र, पुलिस परिचय पत्र और 4200 रुपये लूट लिए, उनकी वर्दी भी फाड़ दी गई।

पुलिस ने बताया कि नामजदों के साथ 60 अज्ञात वकीलों के खिलाफ हत्या के प्रयास, गैरइरादतन हत्या के प्रयास, बलवा, गैरकानूनी जमावड़ा, धारदार हथियार से हमला, सरकारी कर्मचारी पर हमला, सरकारी काम में बाधा, डकैती, डकैती के लिए चोट पहुंचाना और 7 सीएलए एक्ट समेत कई धाराओं में केस दर्ज किया गया है।

सीसीटीवी फुटेज हुआ वायरलमंगलवार की देर रात अधिवक्ताओं द्वारा दरोगा को पीटने का सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हुआ था। जिसके आधार पर दरोगा को मारने वाले अधिवक्ताओं को चिन्हित किया गया है। उधर, घायल दरोगा को देखने पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल दीन दयाल अस्पताल पहुंचे थे। उसके बाद उन्होंने साफ कह दिया था कि इस प्रकरण में दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। दोनों बार के पदाधिकारियों से वार्ता कर ली गई है, उन्होंने पुलिस कार्रवाई के लिए कहा है।

डीएम ने भी दिया था निर्देश

जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार भी घटना की सूचना मिलते ही कचहरी पहुंच गए थे। डीएम के पहुंचते ही पूरा कचहरी परिसर छावनी में तब्दील हो गया था। डीएम ने दोनों बारबनारस बार एसोसिएशन और दी सेंट्रल बार एसोसिएशन) के पदाधिकारियों संग बैठक की। जिसके बाद दोनों बार ने घटना की निंदा की। डीएम ने कहा कि दरोगा के साथ मारपीट करने वाले लोगों को चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!