
के कठूमर उपखंड के गांव भरीथल में हां रास्ता जो कई वर्षों से कीचड़ का नाला बना हुआ जिसके कारण पढ़ने वाले बच्चे एवं ग्रामीण स्त्री परुष बहुत ही परेशान हैं रास्ता पार करते समय कई बुजुर्ग महिलाओं के हाथ पैर टूट चुके हैं गांव भरी थल के आर्मी से रिटायर हवलदार गिरधरसह ने बताया कि ग्रामीणों मैं इसकी लिखित एवं मौखिक सूचना कई बार शासन प्रशासनक दी है परंतु अभी तक इसका कोई भी निस्तारण नहीं हो पाया है इस समस्या का समाधान करने का आश्वासन स्थानीय विधायक रमेश खींची ने दिया था परंतु अभी उस पर कोई भी कार्यवाही नहीं हो पाई है