
कठूमर उपखंड के गांव रेटा में मसारी की तरफ जाने वाले रास्ते की कहानी,गांव के नर नारियों का आवागमन हुआ संकटपूर्ण ,राधा नौहवार राधा कृष्ण मंदिर के पास आम रास्ते की सीसी रोड बीच में से नीची होने एवं आगे पोखर में पानी निकास की नाली बंद होने के कारण है ये गंभीर स्थिति पंच सरपंच एवं गांव के राजनैतिक दलों में आपसी प्रतिस्पर्धा भी है इस रास्ते का ठीक ना होने का कारण जिसके कारण जन साधारण है बहुत।ही परेशान ,राजनैतिक विरोधाभास गांव के विकास में बन रहा बाधा,गांव के चारों ओर एवं खलियानों में जाने वाले रास्ते भी अतिक्रमण एवं गहरे खड्डों के कारण हे हालत गंभीर आखिर गांव के जन साधारण किस पर करे विश्वास और किसको कहे अपनी दुखद कहानी