
निवाड़ी, कलेक्टर श्रीमती जमुना भिडे के निर्देशानुसार एवं जिला आपूर्ति अधिकारी श्रीमती सरिता अग्रवाल के मार्गदर्शन में कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी सुश्री दीक्षा गुप्ता द्वारा आज शासकीय उचित मूल्य दुकान चकरपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान दुकान में उपलब्ध खाद्यान्न के स्टॉक का भौतिक सत्यापन किया गया तथा वितरण रजिस्टर एवं अन्य अभिलेखों की जांच की गई। साथ ही उपस्थित हितग्राहियों से राशन वितरण की स्थिति, मात्रा एवं समयबद्धता के संबंध में जानकारी ली गई।
कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी सुश्री गुप्ता ने विक्रेता को शासन द्वारा निर्धारित नियमों एवं दिशा-निर्देशों के अनुसार ही खाद्यान्न वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि पात्र हितग्राहियों को समय पर, निर्धारित मात्रा में एवं पारदर्शी तरीके से खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाए, अन्यथा अनियमितता पाए जाने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।



