
। सागर वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ रिपोर्टर सुशील द्विवेदी।,8225072664- प्रशासन द्वारा लगातार मेडिकल की जांच की जा रही है जिसमें लेकिन इन मेडिकल लोगों सहारा देने के लिए फर्जी डॉक्टरों का विशेष सहयोग रहता है सागर जिले में विशेष करके साइ खेड़ा मकरोनिया गिंरबर के अलावा पामाखेड़ी बमोरी और राजाखेड़ी में विभिन्न क्षेत्रों में इन डॉक्टरों के द्वारा गरीब गरीबों टपके लोगों का इलाज किया जाता है लेकिन खास बात यह है कि इन डॉक्टरों के पास ना तो कोई खास ना डिग्री है ना और ना ही कोई अनुभव है उसके बावजूद भी अपनी क्लीनिक चल रहे हैं यहां तक की देखने में यह भी आ रहा है कि यह डॉक्टर नेताओं से भी नहीं डरती उनके आसपास भी क्लीनअप खोलकर अपना व्यापार चल रहे हैं।





