A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

कर्जी बाजार जाते समय हादसा डंपर के चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत

18/11/2025

 

 

कर्जी गांव में दर्दनाक सड़क हादसा: 75 वर्षीय वृद्ध को डंपर ने कुचला, घटनास्थल पर ही मौत

कैमूर/चैनपुर।

चैनपुर थाना क्षेत्र के कर्जी गांव के पास बुधवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें साइकिल सवार 75 वर्षीय वृद्ध की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान चैनपुर थाना क्षेत्र के करजाव गांव निवासी लॉटरी गोंड के रूप में की गई है।

 

परिवार के अनुसार, लॉटरी गोंड अपनी पत्नी तारा देवी के साथ साइकिल से कर्जी बाजार पशु आहार खरीदने गए थे। बाजार पहुंचने पर तारा देवी अपने टूटे हुए चप्पल की मरम्मत कराने लगीं, वहीं लॉटरी गोंड साइकिल से पशु आहार लेने आगे बढ़ गए। तभी पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे एक डंपर ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

विस्मय की बात यह रही कि यह हादसा उनकी पत्नी तारा देवी के सामने ही हुआ, जिससे वह बदहवास होकर मौके पर ही रोने-बिलखने लगीं।

 

मृतक के भाई लालजी गोंड ने बताया कि लॉटरी गोंड रोज की तरह बाजार जा रहे थे, लेकिन किसी ने नहीं सोचा था कि ऐसा भीषण हादसा उनके परिवार पर टूट पड़ेगा।

 

हादसे की सूचना मिलते ही चैनपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने डंपर को जब्त कर लिया है और चालक की खोज में जुट गई है। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा कर सदर अस्पताल भभुआ भेजा, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

 

घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर है तथा परिजन रो-रोकर बेहाल हैं। ग्रामीणों ने सड़क पर भारी वाहनों की तेज रफ्तार पर रोक लगाने और हादसे के दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

 

( कैमुर से अफसार आलम की रीपोर्ट)

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!