A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

कलश यात्रा निकालकर भागवत कथा का किया गया शुभारंभ : दुधौनी यज्ञ में आहुतियां देने से होता है पर्यावरण शुद्ध बीमारियों का नाश: शास्त्री बबली किशोरी जी

filter: 0; fileterIntensity: 0.0; filterMask: 0; captureOrientation: 0;
brp_mask:0;
brp_del_th:null;
brp_del_sen:null;
delta:null;
module: photo;hw-remosaic: false;touch: (-1.0, -1.0);sceneMode: 32768;cct_value: 0;AI_Scene: (-1, -1);aec_lux: 0.0;aec_lux_index: 0;HdrStatus: auto;albedo: ;confidence: ;motionLevel: 0;weatherinfo: null;temperature: 31; ji

कलश यात्रा निकालकर भागवत कथा का किया गया शुभारंभ : दुधौनी

यज्ञ में आहुतियां देने से होता है पर्यावरण शुद्ध बीमारियों का नाश: शास्त्री बबली किशोरी जी

बदायूं बिल्सी: तहसील क्षेत्र के गांव दुधौनी में आज कलश यात्रा निकाल कर भागवत कथा का शुभारंभ किया गया।
ग्राम प्रधान रामगोपाल शाक्य ने जानकारी देते हुए बताया कि दूर दरार एटा भरतोली से चलकर आई शास्त्री बबली किशोरी जी के मुखारविंदो से सात दिवसीय भागवत कथा का गुणगान आज से किया जायेगा।
किशोरी जी अपने मुखारविंदों से प्रथम दिवस में आत्मदेव गोकर्ण धुंधकारी की कथा का वर्णन करेंगी।
भागवत कथा शुभारंभ पर गांव की तमाम छोटी बड़ी कन्याओ द्वारा कलश यात्रा बहुत ही धूम धाम से डी जे ढोल नगाड़े के साथ पूरे गांव में भ्रमण करते हुए कथा स्थल पर विराम लेगी।
और भागवत कथा के साथ साथ सात दिवसीय हवन कुंड में भी आहुतियां भी दी जाएगी।
हवन यज्ञ में आहुतियां लगाने से जीवन के पाप नष्ट होते है और दूषित बीमारियां खत्म होने के साथ साथ पर्यावरण शुद्ध रहता है ।
इसलिए जीवन के लिए यज्ञ की आहुतियां देने के बाद यज्ञ से निकलने वाला धुआं एक स्वास्थ्य के लिए अग्नि नेचुरोपैथी चिकित्सा पद्धति के रूप में साबित हुई है जो कि पहले के राजा महाराजा साधु संत यज्ञ इसीलिए किया करते थे जिससे कि हमारे स्वास्थ्य और पर्यावरण शुद्ध रहे।
भागवत कथा में रामप्रकाश ,मुकेश शर्मा, सुरजीत,अजयपाल, नितिन, आदि ग्रामबासियो का पूर्ण सहयोग रहा।

जिला संवाददाता विवेक चौहान

Back to top button
error: Content is protected !!