A2Z सभी खबर सभी जिले की

कलेक्टर कार्यालय में जनसुनवाई, 98 आवेदन का निराकरण किया|

जावरा (रतलाम) कलेक्टर कार्यालय में आज मंगलवार को जनसुनवाई आयोजित की गई। जनसुनवाई में कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह एवं सीईओ जिला पंचायत वैशाली जैन ने आवेदको को सुना एवं आवेदकों से आवेदन प्राप्त किये। जनसुनवाई में 98 आवेदन प्राप्त हुए। निराकरण योग्य आवेदनों का मौके पर ही उपस्थित विभागीय अधिकारियों से निराकरण करवाया गया एवं शेष आवेदनों का समय सीमा में निराकरण करने के लिए संबंधित विभाग प्रमुखों को निर्देशित किया गया।

जनसुनवाई में आवेदक ईश्वर पिता भुरजी निवासी ग्राम सब्बलगढ़ की पुत्री की सांप काटने से आकस्मिक मृत्यु हो जाने के कारण आर्थिक सहायता राशि हेतु आवेदन दिया गया है। कार्यवाही हेतु संबधित अधिकारी को निर्देशित किया गया। आवेदिका दीपिका पति अनोखिलाल मालवीय निवासी ग्राम माउखेड़ी तहसील पिपलोदा ने पति की आकस्मिक मृत्यु हो जाने पर संबल योजना के तहत आर्थिक सहायता राशि हेतु आवेदन दिया। कार्यवाही हेतु सीईओ जनपद पिपलोदा को निर्देशित किया गया है।

  आवेदक मोहम्मद इल्यास पिता अब्दूल लतीफ निवासी वेदव्यास कालोनी रतलाम ने आवेदन दिया कि आवेदक वृ़द्ध है तथा उनका आयुष्मान कार्ड नहीं बन पा रहा है। आयुषमान कार्ड बनवाने हेतु आवेदन दिया गया है। कार्यवाही हेतु सीएमएचओ को निर्देशित किया गया। आवेदिका मयूरी शर्मा पिता प्रवीण कुमार शर्मा निवासी तिरूपती नगर रतलाम ने आवेदन दिया कि उनके पिता की मृत्यु 16.10.2023 को हो गई थी। अनुकम्पा नियुक्ति प्रकरण पर शीघ्र कार्यवाही हेतु आवेदन दिया। कार्यवाही हेतु संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया गया। आवेदक मूलचंद पिता नाथुलाल निवासी ग्राम रौला तहसील जावरा ने आवेदन दिया कि आवेदक की निजी कृषि भूमि पर प्रतिप्रार्थिगण द्वारा अवैध रूप से गिट्टी एवं मुरम डाल कर रास्ता बनाया गया जिससे खेत में खडी फसल नष्ट हो गई है। कार्यवाही हेतु तहसीलदार जावरा को निर्देशित किया गया।

Back to top button
error: Content is protected !!