अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी वे पीवीसी के निर्देश अनुसार देश में मोदी सरकार द्वारा मनरेगा का नाम में बदलाव करने से कांग्रेस जिला अध्यक्ष दिनेश सु पा के नेतृत्व में कलेक्टर कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन वे विरोध किया गया। ’
इस द्वारन घनी संख्या में पद अधिकारी वे कार्य कर्ता मौजूद रहे।
मोदी जी वे शाह सरकार की कड़ी आलोचना की वे नारे बाजी की।
कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश सू पा जी ने कहा मनरेगा 20 साल से चली आ रही हैं वे प्रधानमंत्री स्वर्ग वासी मनमोहन जी ने मनरेगा चलाया था लेकिन केंद्र सरकार ने उसका नाम बदल कर अपना श्रेय दिया।