
मैहर
राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर मैहर स्थित कांग्रेस जिला एवं ब्लॉक कार्यालय में जिला अध्यक्ष धर्मेश घई द्वारा पूरे आन-बान-शान के साथ ध्वजारोहण किया गया। कार्यक्रम में कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की मजबूत उपस्थिति ने यह स्पष्ट कर दिया कि मैहर में कांग्रेस संगठन पूरी तरह सक्रिय, संगठित और संघर्ष के लिए तैयार है।
ध्वजारोहण कार्यक्रम के दौरान मैहर ब्लॉक अध्यक्ष रमेश प्रजापति, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष प्रभात द्विवेदी, अरुण तनय मिश्रा से जुड़े कई पूर्व पार्षदों सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे। मंच पर महिला कार्यकर्ताओं की उल्लेखनीय सहभागिता ने संगठन की जमीनी मजबूती और सामाजिक प्रतिनिधित्व को भी उजागर किया।
इस मौके पर कांग्रेस नेताओं ने संविधान, लोकतंत्र और जनहित के मुद्दों पर पार्टी की प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि कांग्रेस आने वाले समय में जनता की आवाज़ बनकर हर मंच पर संघर्ष करेगी। कार्यक्रम ने यह संदेश दिया कि मैहर में कांग्रेस न केवल मौजूद है, बल्कि राजनीतिक रूप से पूरी ताकत के साथ मैदान में है।
मैहर ब्यूरो चीफ
सुरेन्द्र कुमार शर्मा
नित नई खबर एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करें










