कांठ में आधी रात को बेकाबू ट्रैक्टर-ट्रॉली ने कार में मारी टक्कर
चार धाम की यात्रा से लौट रहे महाराष्ट्र निवासी कार सवार पति-पत्नी गंभीर घायल, हादसे में कार और ट्रैक्टर-ट्रॉली भी हुई क्षतिग्रस्त, ट्रैक्टर चालक के खिलाफ कांठ पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
कांठ में ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर के बाद बुरी क्षतिग्रस्त कार।
कांठ (पंकज कुमार)
महाराष्ट्र के रहने वाले परिवार की कार में सामने से आ रही तेज रफ्तार बेकाबू ट्रैक्टर-ट्रॉली ने कांठ में टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। यह अपने दो बच्चों के साथ चार धाम की यात्रा कर लौट रहे थे। घालयों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कांठ में कार में टक्कर मारने वाली ट्रैक्टर-ट्रॉली।
महाराष्ट्र प्रदेश के जनपद कोल्हापुर के अंतर्गत आने वाले थाना हूपरी के शिवाजी नगर मकान नंबर 55 पंचमुखी गणेश मंदिर के पास रहने वाले शीतल उत्तम कोरडे अपनी स्विफ्ट संख्या MH10AN4711 से चार धाम की यात्रा करने के लिए घर से निकले थे। उनके साथ पत्नी श्वेता कोरडे, बेटा रोहन और पार्थ भी कार में मौजूद थे। यह सभी उत्तराखंड के ऋषिकेश, देहरादून, हरिद्वार आदि तीर्थ स्थलों से यात्रा का रात करीब 01:30 बजे कार द्वारा ही मुरादाबाद आ रहे थे।
जब यह कांठ में मुरादाबाद-हरिद्वार मार्ग पर पड़ने वाले कुमार ढाबे से सामने पहुंचे तो आ रही अत्यंत की तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने इनकी लोगों की कार में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि जहां कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई तो वहीं ट्रैक्टर भी क्षतिग्रस्त हो गया। कार चला रहे शीतल उत्तम कोरडे और उनकी पत्नी श्वेता कोरडे बुरी तरह से घायल हो गए। ढाबे पर मौजूद लोग दौड़कर पहुंचे और क्षतिग्रस्त कार में फंसे परिवार के लोगों को जैसे तैसे बाहर निकाला।
हादसे की जानकारी मिलने पर कांठ थाना पुलिस और 112 पीआरवी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। शीतल उत्तम कोरडे और श्वेता कोरडे को गंभीर घायलावस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कांठ लाया गया। यहां से डॉ. राकेश कुमार ने श्वेता कोरडे की हालत नाजुक देखकर उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। बताया गया है कि हादसे को अंजाम देकर ट्रैक्टर-ट्रॉली का चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शीतल उत्तम कोरडे के द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर फरार ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक के खिलाफ अज्ञात में एफआईआर दर्ज की है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। क्षतिग्रस्त कार और ट्रैक्टर-ट्रॉली ने अपने कब्जे में ले लिया है।
चंद्रशेखर आजाद पूर्व सैनिक संगठन सतना ने “एक साम शहीदों के नाम” उत्साह पूर्वक मनाया
27/01/2026
“खंड शिक्षा अधिकारी की नाक के नीचे चल रहा अवैध शिक्षा का धंधा, जिम्मेदार साधे हुए हैं चुप्पी।”
27/01/2026
खाकी की ‘डीजल डील’: 800 लीटर चोरी पर 50 हजार की ‘मल्हम’, हंडिया चौकी फिर बदनाम!
27/01/2026
BREAKING: सहारनपुर में ग्राम प्रधान पर खूनी हमला! सरकारी सड़क निर्माण विवाद से भड़की हिंसा, नाबालिग सहित कई घायल, गांव में दहशत
27/01/2026
अनुसूचित जाति के व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध झूठे मुकदमे लिखना पुलिस को मंहगा पड़ा
27/01/2026
सरसावा में बेखौफ चोरों का आतंक: नेशनल हाईवे किनारे नई दुकान का शटर उखाड़ने की कोशिश, लाखों का सामान बाल-बाल बचा
27/01/2026
27 यात्रियों को पुणे से यवतमाल ले जा रही निजी ट्रेवल्स जलना में भीषण आग की चपेट में
27/01/2026
सहारनपुर में अवैध खनन का कहर: बरथाकास्थ पठेड़ गांव में दिन-रात दौड़ती ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्रॉलियां, टूटी सड़कें–
27/01/2026
छग जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन पिथौरा इकाई के सर्वसम्मति से बने ब्लॉक अध्यक्ष अभिषेक राजा शुक्ला
27/01/2026
बसैडीह ठिठुरा में हर्षोल्लास से मनाया गया गणतंत्र दिवस सीतापुर। जनपद सीतापुर की तहसील सिधौली अंतर्गत विकास खंड कसमंडा व थाना कमलापुर क्षेत्र की ग्राम पंचायत बसैडीह के ग्राम ठिठुरा स्थित बाबा श्री दीनानाथ स्मारक विद्यालय में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 26 जनवरी गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास व गरिमामय वातावरण में मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रबंधक एवं पूर्व सैनिक श्रीपाल जी द्वारा ध्वजारोहण के साथ किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राएं, अभिभावक, ग्रामवासी तथा शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं। बच्चों ने देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिन्हें उपस्थित लोगों ने सराहा।
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!