
कानपुर ब्रेकिंग न्यूज
संवाददाता मानस मिश्रा कि रिपोर्ट
कानपुर नगर के नौबस्ता आवास विकास के वाटर पार्क में सामाजिक हिंदू कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया विरोध प्रदर्शन
कानपुर नगर के नौबस्ता आवास विकास में बांग्लादेश में हिंदुओं पर हों रहे हमले व आगजनी को लेकर प्रदर्शन किया गया | दीपू दास की हत्या को लेकर देश के कोने कोने में विरोध प्रदर्शन किए जा रहे है ,कानपुर में भी तमाम हिंदू संगठनों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है साथ ही जो बांग्लादेश में हों रहा है वह देखकर कानपुर की जनता के अंदर आक्रोश है जिसको लेकर बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रहे अत्याचार पर कल वाटर पार्क से लेकर ब्रह्मदेव चौराहे कानपुर नगर मे पैदल मार्च निकालकर विरोध किया व ब्रह्मदेव चौराहे पर हनुमान चालीसा का पाठ एवं तुलसी पूजा कार्यक्रम का आयोजन किया गया क्षेत्रवासियों ने कहा यह 21 वीं सदी का हिन्दू है यह भागने मे नहीं भगाने मे विश्वास रखता है , जय श्री राम ,जय माँ भवानी बांग्लादेशी वापस जाओ ,जिहादी मानसिकता को लेकर नारे लगाए साथ ही समाज को एकजुट होने का संदेश दिया और कहा जब तक हिंदू संगठित नहीं होगा तब तक कोई न कोई इस तरह की हरकते करता रहेगा , बांग्लादेश में हिंदुओं पर कट्टरपंथी विचारधारा वाले लोग हिंदुओं को परेशान कर उनको मारने की कोशिश कर रहे हैं जिससे भारत के हिंदुओं में बहुत गुस्सा हैं विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप से आयोजक – राशि कुशवाहा जिला पंचायत पड़री लालपुर, अनुराग अवस्थी समाज सेवक हिंदुत्व दल, शौर्य शर्मा समाज सेवक वार्ड -41,, बालाजी त्रिपाठी अधिवक्ता, आदित्य द्विवेदी जिला सह सयोजक गंगा समग्र, ओम जी शुक्ला जिलाध्यक्ष राष्ट्रीय गौ रक्षा वाहिनी, मिर्दुल तिवारी जिला मंत्री राष्ट्रीय गौ रक्षा वहीनी आनंद ठाकुर, सौरभ त्रिपाठी, कौशल सविता आदि लोग उपस्थित रहे |








