
*कानपुर ब्रेकिंग*
मोहम्मद अमान पत्रकार vande Bharat live tv news
*कानपुर कमिश्नरेट पुलिस का सराहनीय कार्य।*
*20 वर्षीय युवक को आत्महत्या करने से बचाती#PRV6357*
थाना चकेरी अंतर्गत आत्महत्या की सूचना पर #पीआरवी 6357 के जवानों ने 2 मिनट के अंदर घटना स्थल पर पहुंचकर देखा कि एक 20 वर्षीय लड़के ने स्वयं को कमरा बंद करके फांसी लगा रहा है पीआरवी के जवानों द्वारा तत्काल फंदे पर लटक रहे युवक के पैर पकड़ते हुए फंदे से नीचे उतार कर सीपीआर देते हुए जान बचाई।