*कानपुर में यूपी बार काउंसिल का चुनाव पहले दिन कड़ी सुरक्षा के बीच हुआ सम्पन्न*
*प्रदेश के 333 कैंडिडेट में 26 कानपुर से*
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़ कानपुर नगर।
कानपुर में यूपी बार काउंसिल चुनाव में मंगलवार को मतदान पुलिस सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। कानपुर कचहरी परिसर में यूपी बार काउंसिल चुनाव को लेकर भारी गहमागहमी रही जिसके चलते वहां और आसपास की सड़कों पर बैरिकेडिंग के कारण भीषण जाम लगा रहा।
यूपी बार काउंसिल के प्रत्याशी अंकज मिश्रा ने कहा कि वकील अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं किसी प्रकार कि अप्रिय घटना न हो जिसके लिये कचहरी में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है। उन्होंने बताया कि प्रदेश भर में 333 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। वहीं, कानपुर नगर से ही 26 प्रत्याशी भाग्य आजमा रहे हैं। कानपुर बार एसोसिएशन के वरिष्ठ अधिवक्ता अमित सैनी ने बताया कि काफी संख्या में अधिवक्ता साथी अपना मतदान कर रहे हैं सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक 154 बूथों पर मतदान हुआ। पंजीकरण के हिसाब से सर्टिफिकेट आफ प्रैक्टिस और रजिस्ट्रेशन के दस्तावेजों की जांच कि गई। बार काउंसिल चुनाव के दौरान जिला जज और पुलिस कमिश्नर ने निरिक्षण किया।
*यह प्रत्याशी हैं मैदान में*
अंकज मिश्रा, योगेंद्र स्वरुप, नरेश चंद्र त्रिपाठी, अनुराग पांडेय, रामेंद्र सिंह कटियार, विश्वनाथ कटियार, सरफराज खान, अजय कुमार यादव, अजित शुक्ला, अखिलेश कुमार दुबे, श्रीराम, रामप्रकाश गुप्ता, संतोष कुमार श्रीवास्तव, जितेंद्र शुक्ला, नीरज कुमार श्रीवास्तव, पवित्र दुबे, राहुल देव शर्मा, राहुल कुमार शुक्ला, सरोज उपाध्याय, राहुल श्रीवास्तव, राजेंद्र कुमार अवस्थी, मृदुला मिश्रा, अनुराग श्रीवास्तव, अरविंद कुमार उपाध्याय, मुकुरध्वज सिंह यादव, नदीम रऊफ खान।