
महोबा। पुलिस अधीक्षक महोबा के निर्देशन पर जनपद में कानून एवं शान्ति-व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने के उद्देश्य से क्षेत्राधिकारी कुलपहाड़ ने थाना महोबकंठ पुलिस टीम के साथ सघन चेकिंग अभियान चलाया।
अभियान के तहत थानाक्षेत्र के भीड़-भाड़ वाले स्थानों, मुख्य मार्गों, चौराहों तथा सर्राफा बाजार जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में पैदल गश्त की गई। इस दौरान संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की गहन जांच की गई और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
पुलिस की सक्रियता से लोगों में सुरक्षा की भावना बढ़ी है तथा कानून-व्यवस्था बनाए रखने के प्रति पुलिस की प्रतिबद्धता स्पष्ट दिखाई दी।












