
चौमूं के सामोद रोड स्थित सुभाष वाल स्कूल के सामने कार व बाइक की भिड़ंत दोनों बाइक सवार युवकों ने उपचार के दौरान तोड़ा दम, कार चालक व एक अन्य युवक का गंभीर हालत में उपचार जारी, राजवीर मीणा व मदन लाल जाट निवासी भोपावास के रूप में हुई मृतकों की पहचान, पुलिस ने दोनों शवों को रखवाया चौमूं सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में, चौमूं थाना पुलिस कर रही पूरे मामले की जांच










