

कालावाली के गाँव पीपली में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में लेक्चरार अमन शर्मा व सुमन रानी के नेतृत्व में बच्चों ने निकाली जागरुकता रैली।
रिपोर्टर इन्द्र जीत
लोकेशन कालावाली
गाँव पीपली में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में लेक्चरार अमन शर्मा व सुमन रानी ने लोगों से की पराली न जलाकर अन्य तरीके अपनाने की अपील
गांव पीपली में स्थित राजकीय विद्यालय में बच्चों ने रैली निकाली। जिसे प्रिंसिपल आजाद सिंह ने हरी झंडी दिखाकर गांव में रवाना किया। इस दौरान लेक्चरार अमन शर्मा व सुमन रानी आदि के नेतृत्व में
रैली में शामिल बच्चों ने नारों और स्लोगनों के माध्यम से किसानों और आमजन को पराली जलाने से होने वाले नुकसान और उसके वैकल्पिक प्रबंधन के बारे में जागरूक किया।इस दौरान लेक्चरार अमन शर्मा ने ग्रामीणों को बताया कि पराली जलाने से पर्यावरण प्रदूषण बढ़ता है, जोकि मानव स्वास्थ्य और मिट्टी की उर्वरता के लिए हानिकारक है इसलिए पर्यावरण संरक्षण के लिए पराली न जलाकर अन्य तरीके अपनाकर अपने आसपास स्वच्छ वातावरण बनाए रखने में सहयोग की अपील की।










