A2Z सभी खबर सभी जिले कीTechnologyअन्य खबरेहरियाणा

कालावाली नगर में गली व मकान नंबर न होने से नागरिक त्रस्त, नगरपालिका से शीघ्र समाधान की मांग

कालावाली नगर में गली व मकान नंबर न होने से नागरिक त्रस्त, नगरपालिका से शीघ्र समाधान की मांग
कालावाली (जिला सिरसा), 12 जनवरी 2026 | रिपोर्टर: इन्द्र जीत
कालावाली नगर में बुनियादी नागरिक सुविधाओं की कमी एक बार फिर गंभीर मुद्दा बनकर सामने आई है। नगर की अधिकांश गलियों और मकानों पर आज तक क्रमवार गली नंबर व मकान नंबर अंकित न होने के कारण आम नागरिकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या ने न केवल स्थानीय निवासियों का जनजीवन प्रभावित किया है, बल्कि नगर में आने वाले बाहरी लोगों और विभिन्न विभागों के लिए भी स्थिति को जटिल बना दिया है।
इस संबंध में समाजसेवी महेश आजाद ने बताया कि गली व मकान नंबर न होने से सबसे अधिक दिक्कत डाक विभाग को होती है। पत्र, पार्सल और अन्य जरूरी दस्तावेज समय पर सही पते तक नहीं पहुंच पाते। वहीं, आपातकालीन सेवाओं जैसे एम्बुलेंस और फायर ब्रिगेड को भी कई बार सही स्थान तक पहुंचने में काफी समय लग जाता है। ऐसे मामलों में कीमती समय नष्ट होना मरीजों और जरूरतमंदों की जान के लिए खतरा बन सकता है।
नगरवासियों का कहना है कि यह समस्या केवल आपात सेवाओं तक सीमित नहीं है। बैंकिंग सेवाएं, गैस एजेंसियां, बिजली-पानी विभाग, ऑनलाइन शॉपिंग और होम डिलीवरी जैसी आवश्यक सुविधाएं भी सही पते के अभाव में प्रभावित होती हैं। विशेषकर बुजुर्गों, महिलाओं और नए मकान मालिकों को अधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इसके अलावा आधार कार्ड, वोटर कार्ड, राशन कार्ड और अन्य सरकारी दस्तावेजों में पते की पुष्टि के दौरान भी लोगों को बार-बार दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ते हैं।
स्थानीय नागरिकों ने बताया कि यह समस्या वर्षों पुरानी है, लेकिन इसके बावजूद नगरपालिका प्रशासन द्वारा अब तक कोई ठोस और स्थायी समाधान नहीं किया गया। नागरिकों ने सवाल उठाया कि जब नगर के विकास के लिए विभिन्न योजनाएं बनाई जा रही हैं, तो गली और मकान नंबर जैसी बुनियादी व्यवस्था को क्यों नजरअंदाज किया जा रहा है।
इसी मांग को लेकर नगर के कई नागरिकों और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने नगरपालिका अध्यक्ष महेश कुमार को एक मांग पत्र सौंपा। इस अवसर पर संतोष सिंह, वीर सिंह, पार्षद हरबिंदर सिंह सहित कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। मांग पत्र में नगर के सभी वार्डों में क्रमवार और स्थायी गली नंबर लगाने तथा प्रत्येक मकान को विधिवत नंबर आवंटित करने की मांग की गई।
नगरवासियों ने आशा जताई है कि नगरपालिका प्रशासन जनहित को सर्वोपरि रखते हुए शीघ्र सकारात्मक निर्णय लेगा। लोगों का कहना है कि गली और मकान नंबर जैसी मूलभूत व्यवस्था नगर की पहचान, सुरक्षा और सुव्यवस्थित विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है, जिसे अब और टालना उचित नहीं होगा।

Back to top button
error: Content is protected !!