A2Z सभी खबर सभी जिले की
Trending

काशी पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, पुष्पवर्षा कर कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत, कालभैरव का किया दर्शन

काशी पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, पुष्पवर्षा कर कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत, कालभैरव का किया दर्शन

काशी पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, पुष्पवर्षा कर कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत, कालभैरव का किया दर्शन 

भारत सरकार में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह दो दिवसीय दौरे पर सोमवार शाम वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंचे। एयरपोर्ट पर उनका स्वागत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया। इस दौरान उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय भी उपस्थित रहेएयरपोर्ट से निकलने के बाद गृह मंत्री अमित शाह का जगह- जगह बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। गृहमंत्री वहां से बाबा कालभैरव मंदिर पहुंचकर दर्शन और पूजन किया। इसके बाद वे नदेसर स्थित होटल ताज पहुंचे जहां वे अन्य मुख्यमंत्रियों संग रात्रिभोज करेंगे।यह पहली बार है जब काशी में मध्य क्षेत्रीय परिषद (Central Zonal Council) की बैठक आयोजित हो रही है। बैठक में देश की आंतरिक सुरक्षा, सीमा विवाद, विकास योजनाओं, अंतर्राज्यीय समन्वय और नीति आयोग की अनुशंसाओं जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।बैठक में निम्नलिखित गणमान्य व्यक्ति भाग ले रहे हैं:

गृह मंत्री अमित शाह

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय

भारत सरकार के गृह मंत्रालय, नीति आयोग, अंतर राज्य परिषद और चारों राज्यों के मुख्य सचिव व अधिकारीगण

एयरपोर्ट पर स्वागत करने वालों में शामिलरहे:

अनिल राजभर (श्रम एवं सेवायोजन मंत्री)

ए.के. शर्मा (नगर विकास एवं विद्युत मंत्री)

स्वतंत्र देव सिंह (जल शक्ति मंत्री)

नंद गोपाल नंदी (औद्योगिक विकास मंत्री)

पूनम मौर्य (जिला पंचायत अध्यक्ष)

विधायक डॉ. अवधेश सिंह, सौरभ श्रीवास्तव

एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, राय धर्मेंद्र सिंह

मंडलायुक्त एस. राजलिंगम और अन्य वरिष्ठ अधिकारीबैठक में भाग लेने आए सभी मुख्यमंत्रियों को काशी के कोतवाल बाबा कालभैरव और श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन के कार्यक्रम भी शामिल है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी विशिष्ट अतिथियों के लिए रात्रिभोज की भी व्यवस्था की है।

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!