A2Z सभी खबर सभी जिले की
Trending

काशी में निकली भव्य ‘एकता यात्रा’, डिप्टी CM बोले—सरदार पटेल को सच्चा सम्मान PM मोदी ने दिया

काशी में निकली भव्य ‘एकता यात्रा’, डिप्टी CM बोले—सरदार पटेल को सच्चा सम्मान PM मोदी ने दिया

काशी में निकली भव्य ‘एकता यात्रा’, डिप्टी CM बोले—सरदार पटेल को सच्चा सम्मान PM मोदी ने दिया

 

चन्दौली वाराणसी। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर काशी में रविवार को भव्य ‘एकता यात्रा’ का आयोजन किया गया। वाराणसी कैंट के विधायक सौरभ श्रीवास्तव द्वारा आयोजित इस यात्रा में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, प्रदेश के वित्त मंत्री व वाराणसी के प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना, महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि, महापौर अशोक तिवारी सहित सैकड़ों छात्र, छात्राएं और भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए। सभी प्रतिभागी हाथों में तिरंगा और सरदार पटेल के सम्मान में लिखे प्लेकार्ड लिए ‘सरदार पटेल अमर रहें’ के उद्घोष लगा रहे थे।यात्रा रामलीला मैदान से शुरू होकर लंका, अस्सी, शिवाला, सोनारपुरा और भेलूपुर होते हुए आईपी विजया मॉल पर पहुंचकर सम्पन्न हुई। पूरा मार्ग ‘एकता’, ‘अखंड भारत’ और सरदार पटेल के जयकारों से गूंजता रहा।

 

डिप्टी CM बोले—सरदार पटेल ने गढ़ा अखंड भारत

 

एकता यात्रा के समापन पर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि सरदार पटेल की जयंती पर पूरे प्रदेश में कार्यक्रम आयोजित कर जनभागीदारी बढ़ाई जा रही है।

उन्होंने कहा-“सरदार वल्लभभाई पटेल ने रियासतों को जोड़कर कश्मीर से कन्याकुमारी तक देश को अखंड भारत बनाया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ के संकल्प को वास्तविक रूप में लागू किया।”डिप्टी CM ने बीते 11 वर्षों में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर, अयोध्या में श्रीराम मंदिर, उज्जैन में महाकाल लोक समेत देशभर में किए गए विकास और धरोहर संरक्षण कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने विरासत के साथ विकास को मजबूत दिशा दी है।

 

2017 का इतिहास 2027 में दोहराएगी जनता

 

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बिहार चुनाव परिणाम पर कहा कि, जनता ने आरजेडी के जंगलराज वालों को नकार दिया है। उत्तर प्रदेश में भी समाजवादी पार्टी की गुंडागर्दी और जंगलराज को यूपी के लोग कभी स्वीकार नहीं करेंगे। यूपी में भी बीजेपी गठबंधन की प्रचंड बहुमत की सरकार बनेगी। जनता 2017 के इतिहास को दोहराएगी। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कांग्रेस पर साधा निशाना

 

उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि सरदार पटेल का व्यक्तित्व इतना विशाल था कि उन्होंने अपने घर की चिंता छोड़कर आम नागरिकों के जीवन को उजाला देने का संकल्प लिया।

उन्होंने कहा-“कांग्रेस ने सरदार पटेल को वह सम्मान नहीं दिया जिसके वे अधिकारी थे। नेहरू ने उन्हें कांग्रेस अध्यक्ष और PM बनने से रोका।”

 

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्टैचू ऑफ यूनिटी बनवाकर सरदार पटेल को वास्तविक सम्मान दिलाया और दुनिया को उनकी महानता से अवगत कराया।

 

कार्यक्रम में शामिल रहे अनेक प्रमुख व्यक्ति

 

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व महानगर अध्यक्षकार्यक्रम में शामिल रहे अनेक प्रमुख व्यक्ति

 

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय, पूर्व महापौर रामगोपाल मोहले, पूर्व रामनगर पालिका अध्यक्ष डॉ. आशा गुप्ता, प्रदेश प्रवक्ता अशोक पांडेय, काशी क्षेत्र मीडिया प्रभारी नवरतन राठी, महिला मोर्चा क्षेत्रीय अध्यक्ष नम्रता चौरसिया, सुधीर मिश्रा, अशोक पटेल, अभिषेक मिश्रा, संतोष सोलापुरकर, मनोज शाह आदि लोग उपस्थित रहे।

 

यात्रा का स्वागत भाषण विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने किया, जबकि अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि ने और संचालन अमित राय ने किया।


Warning: Undefined array key "host" in /home/u456938103/domains/vandebharatlivetvnews.com/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/media-functions.php on line 302

Warning: Undefined array key "host" in /home/u456938103/domains/vandebharatlivetvnews.com/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/media-functions.php on line 302

Warning: Undefined array key "host" in /home/u456938103/domains/vandebharatlivetvnews.com/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/media-functions.php on line 309

Warning: Undefined array key "host" in /home/u456938103/domains/vandebharatlivetvnews.com/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/media-functions.php on line 309

Warning: Undefined array key "host" in /home/u456938103/domains/vandebharatlivetvnews.com/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/media-functions.php on line 315

Warning: Undefined array key "host" in /home/u456938103/domains/vandebharatlivetvnews.com/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/media-functions.php on line 315
Back to top button
error: Content is protected !!