
Press Note
Sirpur, mahasamund,
Chattisgarh
छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा
मुख्यालय-छत्तीसगढ़ी भवन
ठा.प्यारेलाल सिंह मार्ग
हांडीपारा रायपुर (छ.ग.)
मो. 98271-50001
जिला- कार्यालय
छत्तीसगढ़ी भवन
अपना मार्केट महासमुंद(छ.ग.)
मो.9009087379
किसान क्रांति मशाल रैली ने सिरपुर में मचाया धूम,हजारों लोगों ने अवैध करणी कृपा उद्योग के प्रदूषण को बंद कराने के साथ माननीय उच्च न्यायालय के आदेश का पालन कराने का लिया संकल्प – किसान मोर्चा
(राज्य आंदोलनकारी किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अनिल दुबे, संस्थापक दाऊ जी पी चंद्राकार, प्रदेश किसान नेता वेगेद्र सोनवेर,छन्नूलाल साहू,रघुनंदन साहू ने जलता हुआ मशाल देकर शुरू कराया रैली)
महासमुंद 03 अगस्त 2025। आज निर्धारित कार्यक्रम अनुसार शाम 6.00 बजे से अवैध करणी कृपा पावर प्राइवेट लिमिटेड ने मिनी स्टील प्लांट,स्पंज आयरन प्लांट,पावर प्लांट,फेरो एलायंस,नूतन इस्पात एवं पावर प्राइवेट लिमिटेड अपने अवैध उद्योग के अंदर अवैध निर्माण प्रारंभ किया है जिसके विरोध में,विश्व धरोहर सिरपुर बचाने संकल्पित राज्य आंदोलनकारी छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा सत्याग्रही किसानों का किसान क्रांति मशाल रैली आज विश्व धरोहर सिरपुर पहुंचा।जिसके मुख्य अतिथि राज्य आंदोलनकारी किसान मोर्चा अध्यक्ष अनिल दुबे, विशेष अतिथि के रूप में राज्य आंदोलनकारी किसान मोर्चा के संस्थापक दाऊ जी पी चंद्राकार, प्रदेश किसान नेता वेंगेद्र सोनवेर,छन्नूलाल साहू,रघुनंदन साहू,नगर पंचायत तुमगांव अध्यक्ष बलराम कांत साहू, प्रसिद्धि रामायणी कलाकार सत्याग्रही किसान नेता नंदकुमार साहू
उपस्थित थे।
छत्तीसगढ़ झेरिया यादव समाज भवन परिसर में किसान क्रांति मशाल रैली की सभा को सभी अतिथियों ने संबोधित किया।
मशाल लेके निकले किसान,महिला किसान,बेरोजगार छत्तीसगढ़ झेरिया यादव समाज भवन परिसर से बस स्टेंड,बाजारपारा,बाजार चौक,गंधेश्वर नाथ मंदिर पारा,चंडी मंदिर पारा, लक्ष्मण देवालय पारा,कसडोल रोड, महाशिव तिवर देव बिहार,सिरपुर चौक,सुरंग टीला पारा होते हुए यादवसमाज भवन परिसर में समापन हुआ।मशाल जुलूस शुभारंभ के पहले देश के शहीद वीर जवानों को श्रद्धांजलि दिया।
मशाल जुलूस का मुख्य मुद्दा (1) अवैध पावर प्राइवेट लिमिटेड ने मिनी स्टील प्लांट,स्पंज आयरन प्लांट,पावर प्लांट,फेरो एलायंस,सढ़े गले टायरों से आइल बनाने अपने अवैध उद्योग को अवैध निर्माण प्रारंभ किया है आपराधिक गतिविधि को बंद कराने।(2)मान. उच्च न्यायालय के आदेश में किसानों की हुई है जीत जिसे परिपालन कराने (3) अवैध करणी कृपा प्लांट के औद्योगिक प्रदूषण से क्षेत्र के खेती,बाड़ी,घर,मकान,दुकान, स्कूल,अस्पताल,मानव जीवन,पशु जीवन हो रहे हैं प्रभावित पर राज्य सरकार कार्यवाही कर उद्योग का संचालन बंद कराए।(4) डीएपी खाद किसानों को प्रदेश स्तर पर उपलब्ध कराए सरकार,व्यापारियों द्वारा अधिक दाम में बेचकर किसानों का कर रहे हैं शोषण राज्य सरकार व्यापारीयों के साथ ज़बाब दो साय सरकार (5) 28 फरवरी किसान ट्रैक्टर रैली पर आपातकाल जैसे व्यवस्था बनाकर ट्रैक्टर जप्ती किसानों की गिरफ्तारी कर लोकतंत्र की हत्या करने वाले जिला प्रशासन पर कार्यवाही कराने।(6) गांव – गांव में पूर्ण नशाबंदी (शराबबंदी) लागू कराने।(7) महाराष्ट्र के 800 किसान 3 माह में किए आत्महत्या मोदी सरकार के दोगुनी आय की बात निकली फर्जी डबल इंजन की सरकार भ्रष्ट। छत्तीसगढ़ के विष्णु देव सरकार निकली शराब बेचने वाली। किसान, नवजवान आत्महत्या के लिए मजबूर हो रहे हैं मोदी जी किसानों को ज़बाब दो।शोषण,भ्रष्टाचार शामिल है।
मशाल जुलूस में प्रमुख रूप सेअशोक कश्यप,दशरथ सिन्हा,धर्मेंद्र यादव शत्रुघ्न बैरागी,कुमार बरिहा,लीलाधर पटेल,चैनसिंह बरिहा,जीवन बरिहा, देवनारायण साहू,श्यामलाल ध्रुव, तोषण सिन्हा,प्रह्लाद ध्रुव,करण साहू, रूपसिंह निषाद,कलीराम निषाद, चंद्रकुमार यादव, नरेंद्र दीवान,, देवकुमार धीवर, नरेश धीवर,वैशाखू सिन्हा,गौतराम पटेल, धनश्याम सिन्हा, गुरुचरण बरिहा, देव धीवर, लक्ष्मण धीवर, श्रीमती राधा बाई सिन्हा,श्याम बाई ध्रुव, टुकेश्वरी ध्रुव,ठगनबाई सिन्हा,ख़ेमिन साहू,रुक्मिणी यादव,मोहन बाई जलक्षत्री,पुस्वैया धीवर,बनवासा यादव,धनेश्वरी यादव,रुक्मणि यादव , प्रमिला पटेल, रोशनी ध्रुव,रमशिला पटेल, जमुना यदु,अनीता ध्रुव, धनवंतिन ध्रुव,पुनई पटेल, भारती धीवर सहित सैकड़ों किसान, महिला किसान, बेरोजगार शामिल थे।
अशोक कश्यप
जिला संगठन प्रभारी
सत्याग्रह आंदोलनकारी प्रभारी
मो.9009087379
RNI:- MPBIL/25/A1465
Devashish Tokekar
Vande bharat live tv news,nagpur
Editor
Indian Council of press,Nagpur
Journalist
Contact no.9422428110/9146095536
Head office:- plot no 18/19, flat no. 201,Harmony emporise, Payal -pallavi society new Manish Nagar somalwada nagpur – 440015