
‘ किसान क्रेडिट कार्ड बनाने के लिए गांव – गांव लगेंगे शिविर
सरकारी योजनाओं का लाभ किसानों तक सीधे पहुंचाने के उद्देश्य से संचालित योजना पर कार्य प्रारंभ हो गया है । कृषि व राजस्व विभाग के कर्मचारियों को प्रशिक्षण देने के बाद आइडी भी बनाई जा रही है । सोमवार से गांव में शिविर आयोजित कर किसान कार्ड बनाए जाएंगे । आधार की तर्ज पर किसान कार्ड बनाने अभियान 31 जुलाई तक चलेगा । किसान कार्ड के माध्यम से किसानों को किसान सम्मान निधि , केसीसी , फसल बीमा , एमएसपी , कृषि इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड जैसी योजनाओं का लाभ मिलेगा । डिजिटल पब्लिक इन्फ्रास्ट्रक्चर फार एग्रीकल्चर ( एग्रीस्टैक ) योजना के तहत प्रत्येक किसान का ब्योरा जुटाकर किसान कार्ड बनाने के निर्देश सरकार ने दिए हैं । उपनिदेशक कृषि यशराज सिंह ने बताया कि फार्मर रजिस्ट्री ( डिजिटल डाटा ) में किसान , पिता का नाम , मोबाइल नंबर , आधार , ई – केवाइसी का विवरण , सह खातेदार की स्थिति में गाटा में किसान का अंश दर्ज किया जाएगा । कर्मचारियों को प्रशिक्षण देने का कार्य संपन्न हो चुका है । सोमवार से 31 जुलाई तक कर्मचारी गांव में मोबाइल एप पर किसानों का पूरा विवरण अपलोड करेंगे । एक अगस्त से किसान स्वयं मोबाइल एप के माध्यम , या जन सुविधा केंद्र से पूरा विवरण दर्ज करा सकेंगे । स्वयं विवरण दर्ज कराने वाले किसानों अलग से सत्यापन होगा ।






