
किसान को कार सवार ने कुचला, मौत
डिलारी थाना के ग्राम जुलढकिया के निकट रहटामाफीकरनपुर मार्ग पर तेज रफ्तार कार सवार ने खाद लेने के लिएसाइकिल से जा रहे किसान को कुचल दिया। जिला मुख्यालयअस्पताल ले जाते समय रास्ते में किसान की मौत हो गई।आक्रोशित ग्रामीणों ने हाईवे पर शव रखकर दो घंटे तक जामलगाया। एएसपी के पहुंचने और समझाने बुझाने पर जामखोल दिया गया। डिलारी थाना क्षेत्र के ग्राम होसपुरा निवासीकिसान महिपाल सिंह 40 वर्ष पुत्र कृपाल सिह शुक्रवार कीशाम छह बजे साइकिल से ग्राम रहटा माफी खाद लेने जारहा था। कस्बा डिलारी की ओर से आ रही कार के चालक नेअनियंत्रित होकर साइकिल चालक के टक्कर मार दी। दुर्घटनामें महिपाल सिंह घायल हो गए तथा स्थानीय लोगों और पुलिसद्वारा घायल को जिला अस्पताल मुरादाबाद भेज दिया गया,लेकिन जिसकी रास्ते में उसकी मौत हो गई। महिपाल केपरिजनों एवं ग्रामवासियों ने ग्राम जुल ढकिया, हाजी यासीनके ईंट भट्टे के पास 16.30 बजे से लगभग दो घंटे तक जामलगा दिया। एएसपी ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों कोसमझाबुझा कर जाम खुलवा दिया तथा कार चालक और कारको कब्जे में लेकर मुकदमा दर्ज किया है।ट्रैक्टर चोरी के मामले में दर्ज किया
टैक्टर चोरी के मामले में दर्ज किया मुकदमा
खेत पर कार्य करने के लिए गए ग्रामीण का ट्रैक्टर चोरी होगया। इस मामले में अदालत के आदेश के बाद पुलिस नेमुकदमा दर्ज किया है। बिलारी के गांव खाबरी अब्बल केरहने वाले शौकीन ने मुकदमा दर्ज कराया कि वह बिलारी केमोहल्ला रहमतनगर में रह रहे हैं। उनका एक ट्रैक्टर स्वराज है।23 जुलाई को शाम 4 बजे वह ट्रैक्टर लेकर हरोरा में खेती केकार्य के लिए गए थे। किसी निजी काम से ट्रैक्टर को खेत परछड़कर वह दुकान पर सामान लेने गए, जब वापस आए तोट्रैक्टर मौके पर नहीं था।मीडिएशन सेंटर पहुंची महिला कोपति और ससुर ने पीटा, केस दर्जमुरादाबाद। मझोला के बैंक कालोनी खुशहालपुर निवासी नेहाभटनागर ने सिविल लाइंस थाने में पति और ससुर के खिलाफमारपीट और धमकी देने का केस दर्ज कराया है। पीड़िता नेपुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उसकी शादी कटघरके गुलाबबाड़ी चुंगी निवासी सागर कुमार सैनी से हुई है। पतिसे विवाद चल रहा है। पीड़िता के अनुसार गुरुवार को जिलाविधिक सेवा प्राधिकरण में दोनों पक्षों को वार्ता के लिए बुलायागया था। पीड़िता का आरोप है कि दोपहर करीब तीन बजेजब वह वाता करने के बाद मीडिएशन सेंटर के पीछे लाइब्रेरीजाने वाले रास्ते पर पहुंची तभी पति सागर कुमार सैनी औरससुर फूल सिंह ने घेर लिया। आरोपियों ने धमकाते हुए कहाकि मुकदमा वापस ले लो नहीं तो जान से मार देंगे। मना करनेपर आरोपी पति और ससुर ने पीड़िता को वहीं पीटना शुरू करदिया।जब पीड़िता ने पुलिस में शिकायत करने की बात कही तोअरोपी और उसके पिता ने पीड़िता के पिता के साथ भीमारपीट कर दी। शोर मचाने पर धमकी देते हुए भाग गए।एसएचओ सिविल लाइंस मनीष सक्सेना ने बताया कि तहरीरके आधार पर दोनों नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्जकर जांच की जा रही है।पिता ने युवक औरपर कराया केस। किशोरी लापता, पिता ने युवक औरउसके परिजनों पर कराया केसयुवक पर चाकू से हमले में चार पर केस दर्ज
कोतवाली क्षत्र में दबंगों ने घर के बाहर खड़े युवक को मारपीटकर घायल कर दिया। एक आरोपी ने चाकू से उसके कानपर हमला किया, जिससे वह लहुलूहान हो गया। शिकायतपर पुलिस ने केस दर्ज किया है। नगर कोतवाली के मोहल्लाबाड़ा शाह शफा गली नंबर 2 निवासी नसीम अल्वी ने पुलिसको तहरीर देकर बतया कि गुरुवार शाम करीब सवा छह बजेउसका भाई मोहम्मद अफजल घर के गेट पर खड़ा था। आरोपलगाया कि उसी समय जावेद चाकू लेकर वहां आ धमका।उसके साथ उसके पिता जमीन अल्वी, चाचा करीद अल्वी,बहन रजिया भी थीं। आते ही सभी ने अफजल से गालीगलौज शुरू कर दी। आरोप है कि गाली देने से मना करनेपर जावेद ने चाकू से उसके भाई के दाहिने कान पर हमलाकिया, जिससे वह घायल हो गया। आरोपियों के साथ दो-तीनऔर लोग भी थे। पीड़ित के अनुसार शोर सनुकर उसकी बहनहसीन जहां और मोहल्ले के लोगों ने मौके पर पहुंच कर किसीतरह अफजल को बचाया। पूरी घटना सीसीर्टीवी कैमरे में कैदहै। पीड़ित नसीम अल्वी ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोपलगाया कि आरोपी झगड़ालू प्रवृत्ति के हैं और आए दिनमारपीट करते हैं। एसएचओ कोतवाली जगपाल सिंह ग्वालने बताया कि तहरीर के आधार पर चार नामजद और अज्ञातआरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। जांच में जो भीतथ्य सामने आएगा, उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
आज होगा मां भगवती का 16वां
आज होगा मां भगवती का 16वां विशाल जागरण
श्री रामलीला मैदान में मां भगवती का 16वां भव्य विशालजागरण आज आयोजित किया जाएगा, जिसकी सभीतैयारियां पूरी कर ली गई हैं। बम भटक एकता मंच केतत्वावधान में आज कांठ के श्री रामलीला मैदान में विगतवर्षों की भांति इस वर्ष भी मां भगवती का 16वां भव्य विशालजागरण किया जाएगा, जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथिभाजपा नेता मुकेश माहेश्वरी करेंगे। बटक एकता मंच केअध्यक्ष डॉ. देवराज सिंह ने बताया कि जत्था हिमाचल से मांज्वाला देवी की ज्योत लेकर शनिवार की सुबह 10:00 बजेतक भूड़ टीवा मंदिर पहुंचेगा। भूड़ टीवा मंदिर से ज्योत कोशोभायात्रा के रूप में गाजे बाजे के साथ रामलीला मंदिर परस्थापित किया जाएगा। इसके बाद शाम को जागरण में मुख्यअतिथि की ओर से यह ज्योत प्रज्ज्वलित कर जागरण काशुभारंभ किया जाएगा।मौ दीन पत्रकार रिपोर्टर भोजपुर जिला मुरादाबाद
विशाल जागरण
।
कराया
मुकदमा





