A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

कीचड़ में फंसी केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद के काफिले की कार, ट्रैक्टर से खींचकर निकाली गई कार

पीलीभीत। गजरौला क्षेत्र के गांव शिवनगर में जनसंवाद करने जा रहे केंद्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद के काफिले की कार गांव के बाजार में कीचड़ में फंस गई। पीछे चलने वाली अन्य गाड़ियां भी रुक गईं। पता चलते ही ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। अफसर भी हरकत में आ गए। आनन-फानन में गांव से ट्रैक्टर मंगाया गया। ग्रामीणों के सहयोग से कार को ट्रैक्टर में बांध के खींचा गया। कार निकलने पर अफसरों ने राहत की सांस ली। इसी क्षतिग्रस्त रास्ते से कई गांवों के ग्रामीण रोजाना आवागमन करते हैं। गड्ढे और सड़क की जर्जर हालत ग्रामीणों को दर्द दे रही है, लेकिन विभागीय अफसर कागजों पर ही विकास की गंगा बहाने में जुटे हैं। केंद्रीय राज्यमंत्री ने रविवार को जिले में कई गांवों में जन संवाद किया। शिवनगर से पहले उन्होंने गजरौला मुस्तकिल गांव में जनसंवाद किया। ग्रामीणों की समस्याएं जानी और अफसरों को शिकायतों के निस्तारण के निर्देश दिए।

Back to top button
error: Content is protected !!