
सागर,वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज रिपोर्टर सुशील द्विवेदी 8225072664 * अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा सागर ईकाई की बैठक का आयोजन मकरोनिया में किया गया बैठक के मुख्य अतिथि प्रदेशाध्यक्ष गिरधारी कुमायु रहें। बैठक का शुभारंभ अतिथियों द्वारा समाज के महापुरुषों के छायाचित्रों पर माल्यार्पण कर किया गया बैठक में समाजिक मुद्दों, संगठन के विस्तार, समाज में व्याप्त कुरीतियों को हटाने के साथ साथ लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती मनाने की रुपरेखा तैयार की गई 31अक्टूबर 2025 को सागर जिले के गढ़ाकोटा में आयोजित होने जा रही विशाल वाहन रैली में जिले भर से समाजजनों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का आवाहन किया गया और रैली को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां सौंपी गई जयंती के अवसर पर सुबह 10 बजे मकरोनिया में सरदार पटेल जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर समाजजन रैली के रुप में गढ़ाकोटा के लिए प्रस्थान करेंगे। बैठक का संचालन युवा जिलाध्यक्ष देवेन्द्र कुर्मी ने किया एवं आभार दीपक कुर्मी ने माना। बैठक में मुख्य रूप से प्रदेशाध्यक्ष गिरधारी कुमायु, जिला अध्यक्ष हरगोविंद कुर्मी, युवा जिलाध्यक्ष देवेन्द्र कुर्मी,प्रदेश महासचिव प्रहलाद पटेल, मोतीलाल पटेल,गीता पटेल ,सुरेश पटेल, रामबहादुर कुर्मी,राजेश कुर्मी, रामस्वरूप कुर्मी, भूपेन्द्र कुर्मी, बिहारी कुर्मी, दिनेश गौर, विपिन कुर्मी,माखन कुर्मी, प्रहलाद कुर्मी, संदीप पटेल,रघुराज कुर्मी, बसंत कुर्मी, हर्षवर्धन कुर्मी,लोकेन्द्र कुर्मी, देवेन्द्र भर्दी,कलू भर्दी, प्रकाश पटेल,भीम कुर्मी,संजू कुर्मी,वेद कुर्मी,बाबू पटेल, नितिन पटेल, अशोक कुर्मी, सुशील कुर्मी आदि समाजजन उपस्थित रहे।









