
सीधी । महखोर से कुसमी रोड कई बार जन प्रतिनिध एवं ग्रामीण जनो द्वारा मांग कियागया कि बडे बडे हाइवा रेत निकासी की जाती थी इसलिए पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई लेकिन प्रधानमंत्री सडक जी.एम.के द्वारा कोई कार्यवाही नही की गई ।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए समाजसेवी आनंद सिंह ददुआ ने बताया किअभी हाल मे 3-4 माह पहले मुख्यमंत्री का दौरा मझौली मे हुआ था तब उनके द्वारा घोषणा किया गया था कि महखोर से कुसमी रोड के दोहरीकरण की स्वीकृति दी जाती है लेकिन आज दिनांक तक किसी भी प्रकार की कार्यवाही नही की गई। महखोर से कुसमी सिंगल रोड है जो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है। उसी रोड से बडे बडे वाहन निकलते है । उन्होंने कहा कि 30 अगस्त 2025 के अंदर यदि रोड की मरम्मत नही करायी गई तो ग्रामीण जन के साथ भदौरा – महखोर तिराहा मे चक्का जाम आंदोलन किया जायेगा ।