A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेमध्यप्रदेशसागर

कृषि अवसंरचना निधि योजना अंतर्गत संभागीय कार्यशाला आयोजित हुई

सागर। वंदे भारत लाईव टीवी न्यूज रिपोर्टर सुशील द्विवेदी। प्रदेश में भारत सरकार की योजना कृषि अवसंरचना निधि की विशेषताओं का प्रचार-प्रसार करने कृषकों, व्यापारियों, उद्यमियों, विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों को इन योजनाओं की मुख्य विशेषताएँ जैसे फसलोपरांत प्रबंधन एवं सामुदायिक खेती संबंधित परियोजना की जानकारी मंडी बोर्ड भोपाल के वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में कार्यशाला का आयोजन किया गया। आयोजित इस कार्यशाला में सागर संभाग के सभी जिलों सागर, छतरपुर,पन्ना, दमोह, टीकमगढ़, निवाडी के व्यापारी,कर्मचारी एवं अधिकारी गण भी इस महत्वरपूर्ण आयोजन में उपस्थित रहे। कार्यशाला के प्रारंभ में डॉ. पूजा सिंह,उप संचालक द्वारा उपस्थित समस्त अतिथियों का स्वागत किया गया। कार्यशाला में सागर संभाग आयुक्तं वीरेन्द्र सिंह रावत, अपर कलेक्टर रूपेश उपाध्यााय सहित सागर संभाग के समस्त जिलों के अधिकारी गण भी उपस्थित रहे। सागर संभाग आयुक्त डा. वीरेन्द्र सिंह रावत द्वारा एआईएफ योजना की प्रशंसा करते हुए इस महत्वपूर्ण अवसर का लाभ उठाने हेतु मार्गदर्शन दिया गया। देश में कृषि अवसंरचना सुधार के क्रम में वित्तीय सहायता देने के उद्देश्य से कृषि अवसंरचना निधि योजना का संचालन किया जा रहा है। जिसमें 01 लाख करोड़ रूपये का भारत सरकार द्वारा कोष सृजित किया गया है। योजना में बैंकों से ऋण लेने पर राशि रूपये 2 करोड़ तक योजना स्वीकृत होने पर 3 प्रतिशत प्रति वर्ष की ब्याज की छूट हितग्राही को उपलब्ध कराई जा रही है। कार्यशाला में बड़े स्तर पर सागर संभाग की मंडियों से आए हुए व्यापारियों तथा कृषकों द्वारा अपनी जिज्ञासा अनुरूप प्रश्न पूछे गए जिसका समाधान कारक उत्तर उपस्थित विशेषज्ञों द्वारा दिया गया।
अपने उदबोधन में सागर संभाग आयुक्त द्वारा योजना की उपयोगिता बतायी गई तथा उपस्थित प्रतिभागियों से व्यक्तिगत रुप से चर्चा की, साथ ही इन योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने हेतु आव्हान किया गया। इस कार्यशाला में महिला प्रतिभागियो द्वारा भी बहुतायत मे हिस्सा लिया गया। डॉ.पूजा सिंह उप संचालक एआईएफ द्वारा पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से योजना पर विस्तृित चर्चा की गई जिसमें उनके द्वारा अवगत कराया गया कि उक्त योजना के तहत वेयरहाउस, कोल्ड स्टोरेज, राइपनिंग चेंबर,प्राइमरी प्रोसेसिंग यूनिट, दाल मिल, फ्लोर मिल,आटा मिल, कस्टम हायरिंग सेंटर, मसाला उद्योग,बांस प्रोसेसिंग उद्योग इत्यादि में योजना का लाभ ले सकते हैं। एआईएफ पोर्टल का तकनीकी प्रशिक्षण कृषि नोडल-एआईएफ श्री गोविंद प्रसाद शर्मा द्वारा दिया गया। कार्यशाला में हितग्राहियों को हर संभव सहायता मुहैया कराना और इससे लाभान्वित होने का आव्हान किया। एआईएफ योजना में अभी तक सागर संभाग में 825 आवेदनों में 423 करोड़ रूपये तथा प्रदेश म 14,127 आवेदनों में रू. 9007 करोड़ रूपये की राशि बैंको द्वारा स्वीकृत की जा चुकी है जिससे म.प्र. देश में प्रथम स्थान पर हैं। कार्यशाला में संयुक्त संचालक आर.पी.चक्रवर्ती,उप संचालक-एआईएफ डॉ.पूजा सिंह,कृषि नोडल- एआईएफ गोविंद प्रसाद शर्मा,सहायक उपनिरीक्षक आदित्य् राज सिंह चौहान, सहायक उपनिरीक्षक राहुल कुमार देवहारे तथा बड़ी संख्या में सागर संभाग के समस्ता जिलों के कृषकों,व्यापारियों,उद्यमियों, विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों, कृषि विभाग,उद्यानिकी विभाग,नाबार्ड बैंक व मंडी समितियों के सचिव एवं कर्मचारी सहित किसान एवं व्यापारी प्रतिनिधि कार्यशाला में सम्मिलित हुए।

Back to top button
error: Content is protected !!