
++++++++ बुधवार 24 सितंबर 2025 ++++++++++
नागपुर-: प्राप्त जानकारी के अनुसार केन्द्र सरकार ने रेलवे कर्मचारियों को दीपावली के अवसर पर दिए जाने वाले बोनस का ऐलान कर दिया है। आज बुधवार 24 सितंबर 2025 को हुई कैबिनेट की बैठक में रेलवे कर्मचारियों के लिए 78 दिन के प्रोडक्टविटी लिंक्ड बोनस को अपनी मंजूरी दे दी है। इससे करीब 10•91लाख रेल कर्मचारियों को इसका लाभ मिलेगा। मालूम हो कि रेल कर्मचारियों को 78दिन के वेतन के बराबर यह बोनस है। इसे दुर्गा पूजा दशहरा के अवकाश से पहले नॉन गजेटेड रेलवे कर्मचारियों को दिया जायेगा। यह बोनस रेलवे के ट्रैक मेंटेनर, लोको पायलट, गार्ड, स्टेशन मास्टर, सुपरवाइजर, टेक्नीशियन, टेक्नीशियन हेल्पर, पॉइंट्स मैन, मिनिस्टीरियल स्टॉप, तथा अन्य ग्रूप सी रेल कर्मचारियों को दिया जायेगा।




