A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेकृषिगढ़वाझारखंडटेक्नोलॉजीताज़ा खबरदेशधार्मिकमनोरंजनमौसममौसम और स्वास्थ्यराजनीतिराजनीति और प्रशासनलाइफस्टाइलसबसे हाल की खबरेंसमाचारसमाज और राजनीतिसमाज और विकाससमाज और श्रमिक अधिकारस्थानीय समाचार

केतार(गढ़वा):- युवा समाजसेवी दीपक प्रताप देव ने जनता से किए हुए वादे को किया पूरा ।।

संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा गढ़वा केतार:- भोजपुर गढ़ प्रमुख युवा समाजसेवी दीपक प्रताप देव ने जनता से किए वादों को पूरा किया है,जिस से क्षेत्र में हो रही काफी प्रशंसा।

आपको बताते चले की कर्मा पूजा के दिन मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे भवनाथपुर विधानसभा विधायक अनंत प्रताप देव के छोटे भाई युवा समाजसेवी सह झामुमो नेता दीपक प्रताप देव को आमंत्रित किया गया था। मुख्य अतिथि के तौर पर कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए जनता को संबोधित किया साथ ही उन्होंने जनता की समस्याओं को सुना। केतार प्रखंड अंतर्गत बासकटिया पंचायत के लोगों ने कहा कि इस पंचायत के अंदर कच्ची और जर्जर सड़क,पानी की भरपूर किल्लत और बिजली की समस्या काफी चरम सीमा पर है। वही जनता की समस्याओं को सुनते हुए विधायक के छोटे भाई युवा समाजसेवी दीपक प्रताप देव ने जनता को आश्वासन दिया था 2 से 4 दिनों के अंदर बिजली भी नियमित रूप से मिलेगी और पानी की समस्या दूर हो जाएगी साथ ही जर्जर सड़क के मरम्मत के लिए और नए सड़क शिलान्यास को लेकर मैं अपने बड़े भाई विधायक अनंत प्रताप देव से बोलकर इस समस्या का समाधान जल्द कराऊंगा।

दीपक प्रताप देव ने इन सभी समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभागों से निरंतर संपर्क बनाए रखा और वही अपने किए हुए वादों को पूरा कर,जनता की समस्याओं का निष्पादन करते हुए 2 दिन के अंदर जगह-जगह बोरिंग कराया गया।

स्थानीय लोगों ने दीपक प्रताप देव की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने सचमुच जनता के बीच किए वादों को पूरा करके दिखाया है, वहीं लोगों का कहना है कि यदि ऐसे युवा समाजसेवी समाज में निरंतर आगे आते रहेंगे तो क्षेत्र की समस्याएं आसानी से सुलझती चली जाएगी।

 

“वहीं दीपक प्रताप देव ने कहा की जनता की सेवा मेरा पहला कर्तव्य है जो भी समस्याएं लोगों को परेशान करती है उनका समाधान करना ही मेरी पहली प्राथमिकता है” ।।

Back to top button
error: Content is protected !!