
देवबंद. के एल जनता इंटर कॉलेज देवबंद में भगवान विश्वकर्मा जयंती बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई गई. प्रबंधक दीपक राज सिंघल ने भगवान विश्वकर्मा के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा कि भगवान विश्वकर्मा निर्माण एवं सृजन के देवता हैं, शिल्प वास्तुकला इंजीनियरिंग के देवता हैं उन्होंने स्वर्ग लोक इंद्रपुरी सोने की लंका द्वारका पुरी जैसे ऐतिहासिक नगरों का निर्माण किया भगवान विष्णु के सुदर्शन चक्र यम देवता के काल दंड आदि यंत्रों का निर्माण भी भगवान विश्वकर्मा के द्वारा किया गया. आज हम उनको अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं हम सब लोग उनसे प्रेरणा लेते हुए कर्म कोअपने जीवन का आधार बनाने की सुगंध लेते हैं. इस अवसर पर प्रधानाचार्य राजकुमार संजय धीमान अनुज त्यागी बलदेव शर्मा सुमन शर्मा आलोक कुमार सचिन कुमार आदेश कुमार स्वाति सिंघल ओम कुमार प्रेरणा राव उपासना शर्मा आशीष कुमार भारत गोयल ईश्वर सिंह विनय चौहान राहुल कुमार संदीप कुमार अर्चना शर्मा नरवदा त्यागी शिखा सिंघल आदि समस्त स्टाफ ने भी भगवान विश्वकर्मा को पुष्पांजलि अर्पित की .






