A2Z सभी खबर सभी जिले की

कोटद्वार में मादिगा रिजर्वेशन पोराटा समिति (राष्ट्रीय समिति) के द्वारा भारत के सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश माननीय श्री वी आर गंवई जी के ऊपर जूता फेंककर उन्हें अपमानित करने के विरोध में कार्यक्रम आयोजित किया गया

आज दिनांक 14 नवंबर 2025 को कोटद्वार में मादिगा रिजर्वेशन पोराटा समिति (राष्ट्रीय समिति) का एक कार्यक्रम समिति के उत्तराखंड राज्य अध्यक्ष श्री आशीष कुमार जी के नेतृत्व में सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में समिति के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष पद्मश्री’ माननीय मंदा कृष्णा मादिगा जी ने हैदराबाद, तेलंगाना से आकर कार्यक्रम में शिरकत की। साथ में समिति के उत्तर भारत के राष्ट्रीय को ऑर्डिनेटर श्री नवीन कडारला जी भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य गत माह में 6 अक्टूबर 2025 को भारत के सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश माननीय श्री वी आर गंवई जी के ऊपर जूता फेंककर उन्हें अपमानित करने के साथ साथ देश की सर्वोच्च संवैधानिक संस्था के ऊपर भी हमला करके ऐसे क्रूर कृत्य करने वाले जातिवादी मानसिकता से भरे हुए अधिवक्ता राकेश किशोर का विरोध करने एवं उसे कठोर से कठोर सजा की माँग को लेकर एक देशव्यापी आंदोलन 17 नवंबर 2025 को दिल्ली में आयोजित करना था। मुख्य अतिथि ने बताया कि मुख्य न्यायाधीश के ऊपर ये हमला अस्वीकार्य कृत्य है तथा जब तक उस व्यक्ति को कठोर से कठोर सजा नहीं मिलती तब तक उसके खिलाफ ये आंदोलन जारी रहेगा, साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि देश की संवैधानिक संस्थाओं में बैठे देश के अनुसूचित जाति समाज पर इस तरह के हमले लगातार बढ़ते ही जा रहे है जिस पर सरकार और संस्थाओं को इस पर ध्यान देकर इस तरह के जातिवादी भेदभाव को रोकना चाहिए, और यदि ऐसा नहीं होता तो हम ऐसे कृत्यों के खिलाफ आंदोलन चलते रहेंगे। उन्होंने 17 नवंबर को दिल्ली में होने वाले आंदोलन में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का आग्रह किया। समिति के राज्याध्यक्ष आशीष कुमार जी ने भी इस दिल्ली में आयोजित होने वाले आंदोलन को सफल बनाने के लिए प्रदेश के सभी साथियों से पूर्ण सहयोग करने का आग्रह किया। कार्यक्रम में अन्य वक्ताओं ने भी इस जातिवादी कृत्य की निंदा की एवं उसके विरोध में होने वाले आगामी दिल्ली आंदोलन को सफल बनाने पर जोर दिया। जिनमें बहुजन समाज पार्टी की पूर्व जिलाध्यक्ष श्रीमती सरोज बाला जी, श्री सुरेंद्र लाल आर्य जी, कोटद्वार वरिष्ठ अधिवक्ता श्री अरविंद वर्मा जी, समिति की कोटद्वार महिला विधानसभा अध्यक्ष श्री मति बैठा जी, कांग्रेस वरिष्ठ नेत्री श्री मति मीना बछवान जी, श्री विकास आर्य जी, श्री मति गीता देवी जी, इत्यादि ने अपनी बात रखी। कार्यक्रम में अनुज कुमार, संजीव कुमार, प्रशांत चौधरी, आयुष कुमार, विकास कुमार, इत्यादि मौजूद थे।

Atul Massey

एडिटर: वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़/ समृद्ध भारत अखबार

State Vice President of Uttarakhand (भारतीय पत्रकार अधिकार परिषद)

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!