
कोटा। सिद्धार्थ चतुवेर्दी द्वारा लिखित एवं निर्देशित लघु फिल्म ‘अजाब’ को पश्चिम बंगाल अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में सम्मानित किया गया। सिद्धार्थ चतुवेर्दी को ‘सर्वश्रेष्ठ निर्देशक’ तथा उनके द्वारा ही लिखित लघु फिल्म को ‘सर्वश्रेष्ठ लघु फिल्म’ के पुरस्कार से नवाजा गया। सिद्धार्थ चतुवेर्दी, जो कि प्रतापनगर दादाबाड़ी, कोटा निवासी हैं, उनकी फिल्म ‘अजाब’ ने भारतीय समाज में बढ़ते छेड़छाड़ और बलात्कार के मामलों पर गहरी टिप्पणी की है तथा महिला सुरक्षा की आवश्यकताओं को उजागर किया है। फि ल्म में सिनेमैटोग्राफी और संपादन का कार्य अक्षय शर्मा ने किया, जबकि संगीत निर्देशन का जिम्मा अभिमन्यु सिंह ने संभाला। साथ ही कलाकार शेली शर्मा, रौनक महेश्वरी, अक्षिता पंचोली, देवेंद्र खटाना, पंकज सेन, केशव सैनी और शरद गुप्ता का भी अहम योगदान रहा






