
कोटा/बालदिवस की पूर्व संध्या पर सप्तऋषि सृजन संस्था द्वारा गाडोलिया लुहार बस्ती में बच्चों के लिए एक विशेष शिक्षा एवं स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान बच्चों को स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के महत्व, तथा शिक्षा के माध्यम से उज्ज्वल भविष्य निर्माण के बारे में सरल और रोचक ढंग से जानकारी दी गई।“वंदे मातरम्” और “भारत माता की जय” के नारों से पूरे वातावरण में जोश और देशभक्ति की भावना गूंज उठी।
संस्था की ओर से बच्चों को शिक्षण सामग्री वितरित की गई, ताकि वे अध्ययन के प्रति प्रेरित हों और समाज में शिक्षा का संदेश फैलाएं। कार्यक्रम में संस्था की अध्यक्ष हिमानी शर्मा, इंदु गौतम, डॉ. शिव लहरी, रूपनारायण और सुरेंद्र गोयल सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे।
बच्चों ने अपनी बाल कविताओं से सभी का मन मोह लिया।अंत में सभी उपस्थितजनो ने रंग-बिरंगे गुब्बारे उड़ाकर बालक-बालिकाओं के लिए “शिक्षा ही सशक्त भारत की नींव है” का संदेश दिया।






