A2Z सभी खबर सभी जिले कीकोटाराजस्थान
Trending

कोटा में स्व. गुरु मंजू बाई नायक को याद कर रीना दीदी एवं किन्नर समाज ने मनाया स्मृति दिवस

अंतरराष्ट्रीय ट्रांसजेंडर स्मृति दिवस पर कोटा के गोबरिया बावड़ी सर्किल पर हजारों लोगों को बिस्कुट के साथ पिलाई गरमा गरम चाय

कोटा/अंतरराष्ट्रीय ट्रांसजेंडर स्मृति दिवस (20 नवम्बर) के अवसर पर  कोटा शहर के गोबरिया बावड़ी सर्किल पर किन्नर समाज की वरिष्ठ सदस्य रीना दीदी एवं श्री कर्मयोगी सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में स्व. गुरु मंजू बाई नायक की स्मृति में ट्रांसजेंडर स्मृति दिवस सेवा दिवस के रूप में मनाया गया।

कार्यक्रम में हजारों मजदूरों, राहगीरों तथा आमजन को पेयजल की व्यवस्था करते हुए गर्म चाय कुरकुरे एवं बिस्किट के साथ निशुल्क पिलाई गई । सवेरे की करकड़ाती ठंड मैं गरमा गरम चाय के साथ बिस्किट पाकर सैकड़ों मजदूरों के चेहरों पर मुस्कान बिखर गई।

रीना दीदी एवं श्री कर्मयोगी सेवा संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष राजा राम ने संयुक्त रूप से बताया कि स्व. गुरु मंजू बाई नायक किन्नर समाज की प्रेरणास्रोत थीं। अंतर्राष्ट्रीय ट्रांसजेंडर दिवस की शुरुआत सेन फ्रांसिस्को में 1998 में एक ट्रांसजेंडर की हत्या के बाद आमजन द्वारा ट्रांसजेंडर को दी गई श्रद्धांजलि के रूप में हुई उसके बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दिवंगत ट्रांसजेंडरों की स्मृति में हर वर्ष यह आयोजन किया जाता है ताकि समाज के हाशिए पर खड़े ट्रांसजेंडर समुदाय की आवाज को मजबूती मिले और आमजन में उनके प्रति संवेदना जागृत हो।

निशुल्क चाय वितरण कार्यक्रम की शुरुआत सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, कोटा की संयुक्त निदेशक सविता कृष्णैया, कर्मयोगी सेवा संस्थान कोटा जिला अध्यक्ष अनिल कुमार शर्मा द्वारा की गई इस अवसर पर सामाजिक सुरक्षा अधिकारी काना राम, काउंसलर देवकिशन गुर्जर, सायरा मंत, ज्योति, मीनू, अंजलि, खुशी सहित किन्नर समाज एवं संस्था के अनेक सदस्य एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।

श्री कर्मयोगी सेवा संस्था एवं किन्नर समाज ने सभी सहयोगियों एवं उपस्थित जन का आभार व्यक्त किया।

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!