A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेधनबाद

को-ऑपरेटिव कॉलोनी में देह व्यापार का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार!

*बोकारो :* बोकारो शहर के को-ऑपरेटिव कॉलोनी में चल रहे अवैध देह व्यापार का बोकारो पुलिस ने भंडाफोड़ किया. इस कार्रवाई में दो लोगों शनि कुमार (26 वर्ष, निवासी प्लॉट 155) और निखत प्रवीण (26 वर्ष, कोलकाता) को गिरफ्तार किया गया. पुलिस अधीक्षक श्री हरविंदर सिंह के निर्देश पर नगर पुलिस उपाधीक्षक श्री आलोक रंजन के नेतृत्व में विशेष दल ने संध्या समय छापा मारा.
पूछताछ में शनि कुमार ने बताया कि वह कोलकाता से महिलाओं को बुलाकर अपने किराए के मकान में देह व्यापार करवाता था. निखत प्रवीण इस धंधे में महिला उपलब्ध कराने में संलिप्त थी. पुलिस ने घटनास्थल से आपत्तिजनक सामग्री भी जब्त की, जिसमें विभिन्न ब्रांड के 10 कंडोम और एक सैमसंग मोबाइल फोन शामिल है.
इस मामले में बीएस सिटी थाना में अनैतिक व्यापार (निवारण) अधिनियम 1956 की धारा 3/4/5/6/7 के तहत प्राथमिकी संख्या 212/25 दर्ज की गई है.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शहर में अपराधमुक्त माहौल बनाए रखने के लिए ऐसे अवैध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. उन्होंने कहा कि भविष्य में भी इस तरह के मामलों में त्वरित कार्रवाई की जाएगी.
स्थानीय लोग इस कार्रवाई से संतुष्ट हैं और प्रशासन की सतर्कता की सराहना कर रहे हैं. पुलिस ने नागरिकों से अपील की कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत अधिकारियों को दें.

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!