
⏩इटावा से सपा सांसद जितेंद्र दोहरे को जनता नें जमकर लताड़ा,जनता नें दिखाया सांसद को उनका वजूद,,
⏩जनता अपनी नाराजगी दिखाती रही,,जनता की खरी खोटी चुपचाप खड़े सुनते रहे सांसद जितेंद्र दोहरे
इतने बड़े बनें हो हमने बनाया है तुम्हे इतना बड़ा समझे सांसद महोदय -जनता
⏩दरअसल इटावा से सपा सांसद जितेंद्र दोहरे शहीद हुए इटावा के लाल सूरज यादव के गांव शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे थे
फिर क्या शहीद के गांव की जनता सांसद जितेंद्र दोहरे पर टूट पड़ी व जनता की गुस्सा का जितेंद्र दोहरे को सामना करना पड़ा
⏩जिस दिन शहीद का शव इटावा आया था उस दिन शहीद के परिजनों व ग्रामीणों नें सांसद जितेंद्र दोहरे को 1-2 नहीं कई फोन कॉल किये थे लेकिन सांसद नें मुसीबत की उस घड़ी मे जनता की कॉल को उठाना मुनासिफ नहीं समझा
⏩उस समय भाजपा जिलाध्यक्ष अन्नू गुप्ता रात 12 बजे पोस्टमॉर्टम हॉउस पहुंचे थे व परिजनों से संवाद स्थापित कर अन्नू गुप्ता नें मुसीबत की उस घड़ी मे परिवार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहे व अधिकारियों से भी बराबर वार्ता की
⏩उस रात सपा सांसद जितेंद्र दोहरे नें शहीद सूरज यादव के परिजनों व ग्रामीणों के फोन नहीं उठाये थे जिसके बाद आज ज़ब शहीद के गांव मे सांसद जितेंद्र दोहरे पहुंचे तो गुस्साए ग्रामीणों नें सांसद को जमकर बेजयत किया व उनकी औकाद याद दिलायी
⏩जनता ने सांसद जितेंद्र दोहरे को जमकर फटकारा व कहा उस दिन आपने फोन नहीं उठाये,,आपको बड़ा जनता नें बनाया हैं आप बड़े हो नहीं,,,सांसद जितेंद्र दोहरे चुपचाप जनता की डांट सुनते रहे व निरुत्तर रहे
⏩तो वहीं दूसरी तरफ भाजपा जिलाध्यक्ष अन्नू गुप्ता द्वारा उस रात को दुख की घड़ी मे शहीद के परिवार का साथ देने के बाद अब हर और भाजपा जिलाध्यक्ष अन्नू गुप्ता की जमकर तारीफ हो रही है
⏩जनता द्वारा सांसद जितेंद्र दोहरे को खरी खोटी सुनाने व लताड़ने का वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल,,आप भी देखिये सांसद जितेंद्र दोहरे का वायरल वीडियो ——–











