A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

खरगोन न्यूज -:30 जनवरी को ‘मद्यनिषेध संकल्प दिवस’ का आयोजन

दरियाव वासुरे

खरगोन | 27 जनवरी 2026
महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर जिले में 30 जनवरी को ‘मद्यनिषेध संकल्प दिवस’ का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य युवाओं सहित समाज के सभी वर्गों में बढ़ रही मद्यपान एवं मादक द्रव्यों की लत पर रोक लगाना है।
इस अवसर पर लोगों को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराते हुए नशामुक्त जीवन अपनाने का संकल्प दिलाया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान मद्यपान एवं मादक द्रव्यों के सेवन को त्यागने हेतु संकल्प पत्र भी भरवाए जाएंगे, जिससे प्रदेश में नशामुक्त वातावरण का निर्माण हो सके।
मद्यनिषेध संकल्प दिवस के तहत विद्यालय, महाविद्यालय, विश्वविद्यालय, जिला पंचायत, जनपद पंचायत, ग्राम पंचायत, स्थानीय निकाय एवं स्वैच्छिक संस्थाओं की सहभागिता से विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी। इनमें सेमिनार, वर्कशॉप, रैली, प्रदर्शनी, वाद-विवाद, निबंध लेखन, मानव श्रृंखला, पोस्टर प्रतियोगिता के साथ-साथ नाटक, गीत एवं नृत्य जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रम शामिल रहेंगे।
28 जनवरी को जिला स्तरीय सतर्कता एवं मॉनिटरिंग समिति की बैठक
खरगोन | 27 जनवरी 2026
कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल की अध्यक्षता में 28 जनवरी 2026 को सायं 5 बजे कलेक्ट्रेट सभागृह में जिला स्तरीय सतर्कता एवं मॉनिटरिंग समिति की समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी।
यह बैठक अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम-1989 के नियम-17 के अंतर्गत आयोजित की जा रही है। बैठक में जिले में अधिनियम के प्रभावी क्रियान्वयन, लंबित मामलों की समीक्षा एवं पीड़ितों को समय पर न्याय और सहायता सुनिश्चित करने को लेकर चर्चा की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!