
प्रभारी मंत्री श्री विश्वास सारंग ने 02 मई को खरगोन प्रवास के दौरान कलेक्ट्रेट कार्यालय में एक पेड़ लाड़ली लक्ष्मी के नाम के अंतर्गत पौधारोपण किया। इस अवसर पर सांसद श्री गजेन्द्र सिंह पटेल, श्री ज्ञानेश्वर पाटिल, विधायक श्री बालकृष्ण पाटीदार, श्री राजकुमार मेव, श्री सचिन बिरला, कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल, पुलिस अधीक्षक श्री धर्मराज मीणा, श्रीमती नंदा ब्राहम्णे, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अनुबाई तंवर, उपाध्यक्ष श्री बापुसिंह परिहार, जिला पंचायत सीईओ श्री आकाश सिंह, वनमण्डलाधिकारी एवं सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।







