
खारड़ा बांध का जल स्तर हुआ 15 फीट 2 फीट चादर चल रही है एक दर्जन गांवों का संपर्क टूटा दर्जनों कच्चे मकान ढहें।
पाली रोहट 19 जुलाई 2025 शनिवार को खारड़ा बांध का जलस्तर 15 फीट भराव क्षमता के बराबर 2 फीट चादर चल रही है। हालांकि गुरुवार को बांध ओवर फ्लो हो चुका था चादर चल रही थी लेकिन पानी की आवक ज्यादा होने से आज सवेरे बांध का गैज 15 फिट हो गया था 2 फीट चादर चल रही है ।लगातार मूसलाधार बरसात से एक दर्जन गांवों का संपर्क टूट चुका गाजनगढ़ से खारड़ा संपर्क टूट चुका सड़क पर चार फीट पानी जमा हुआ। हाईवेNH62 पर पानी जमा हुआ हाईवे के कर्मचारियों द्वारा जेसीबी द्वारा पानी की निकासी की गई खारड़ा गांव में एक दर्जन कच्चे मकान ढहें गांव हुआ जल मग्न पानी की निकासी को लेकर उप सरपंच प्रतिनिधि घीसु दास वैष्णव, प्रताप बावरी, भंवर सिंह, ढलाराम मेघवाल, मुकन सिंह, भंवर सिंह ,ललित सहित ग्राम वासियों ने एकता दिखाई पानी की निकासी की गई।

















