
खारड़ा बांध से XEN राठौड़ की मौजूदगी में कीसानो के सिंचाई हेतु नहरे में पानी छोड़ा गया।
पाली रोहट क्षेत्र की खारड़ा बांध में वर्तमान में 13 फीट पानी है आज शनिवार 18 अगस्त 2025 को शाम 4 बजे XEN शंकर सिंह राठौड़ द्वारा कालका माता के स्थान पर पूजा अर्चना कर तीनों अध्यक्ष चंदन भारती, दशरथ सिंह चोटिला, भंवरलाल मेघवाल, गजेंद्र सिंह बाण्डाई के मौजूदगी में खारड़ा बांध से किसानों के सिंचाई हेतु नहरो में पानी छोड़ा गया। खारड़ा ,चोटिला, गाजनगढ, बाण्डाई, बिट्टू के किसानों को सिचाई हेतु चार-पाण पानी मिलेगा। मौके पर खारड़ा उप सरपंच प्रतिनिधि गोपुदास वैष्णव, खीम सिंह भाटी ,भंवर लाल जांगिड़, बलजी बाडाई, प्रहलाद सिंह, शेर सिंह भाटी चोटिला मौजूद रहे ।











