
खारड़ा राम कुटिया आश्रम में महाराज श्री श्रवण दास जी की उपस्थिति में बैठक का आयोजन।
पाली रोहट क्षेत्र मैं खारड़ा राम कुटिया आश्रम में मंगलवार 27 जनवरी 2026 को श्री श्रवण दास जी महाराज की उपस्थिति में बालाजी महाराज के भव्य आयोजन को लेकर बैठक रखी गई जिसमें 30 अप्रैल 2026 से 1 मई 2026 तक भागवत गीता डेली, सुंदरकांड का पाठ डेली, शाम को भजन संध्या का कार्यक्रम होगा कल बुधवार 28 जनवरी 2026 को गांव की आम बैठक का आयोजन होगा जिसमें बालाजी के आयोजन को लेकर निर्णय लिए जाएंगे।





