ताज़ा खबर

खेलों को खेलने से शरीर हष्ट पुष्ट और दिमाग तेज होता है तथा हमारे से बिमारियां कोसो दूर रहती है

बैतूल/सारनी।

खेलों को खेलने से शरीर हष्ट पुष्ट और दिमाग तेज होता है तथा हमारे से बिमारियां कोसो दूर रहती है। यह बताया एक माह तक चलने वाले भारत समर कैम्प के प्रशिक्षको ने। आपको बता दें कि शोभापुर हवाई पट्टी पर भारत स्पोर्ट्स एकेडमी द्वारा विभिन्न खेलों के समर कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें फुटबाल, हाकी, धालीवाल, क्रिकेट, बेडमिंटन जैसे अन्य खेलों का प्रशिक्षण खेल प्रशिक्षको द्वारा छोटे से लेकर बड़े तक लगभग 110 बच्चों को खेल का प्रशिक्षण दिया गया। सभी बच्चों ने अनुशासन में रहकर ईमानदारी से एक माह तक चलने वाले शिविर का सफलतापूर्वक लाभ उठाया। जिसका समापन 14 जून शुक्रवार को शोभापुर कालोनी वेकोलि के सामुदायिक भवन में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मनीष साहू, भोलाकांति कंछेदीलाल, वरिष्ठ पत्रकार रामसिंह सिकरवार, मनोज पवार और कैलाश पाटील तथा राजेश कांति उपस्थित थे। अतिथियों के स्वागत सम्मान के बाद कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। जिसमें छोटे छोटे बच्चों ने एक से बढ़कर एक शानदार प्रस्तुति दी। इसके अलावा एक माह तक चले शिविर में प्राप्त प्रशिक्षण के दौरान अपने अनुभवों को सांझा किया। वहीं बैंजो पर राष्ट्रगान, छोटी बच्ची द्वारा भरतनाट्यम नृत्य तथा छोटा बच्चे ने ढोलक पर शानदार प्रस्तुति दी। जिसे देखकर लोग अचंभित रह गये और प्रशंसा करते हुए खुब तालियां बजाईं। इस अवसर पर भारत समर कैम्प के आयोजक विजेंद्र पाल, प्रशिक्षक सत्य रंजन, नितेश, गौरव के अलावा छात्र छात्राऐ और पालकगण उपस्थित थे।

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!