
देवसर । विधानसभा क्षेत्र सिहावल अंतर्गत स्व. श्री लक्ष्मीकांत पाठक स्मृति स्टेडियम देवसर में चार दिवसीय 69 वीं राज्य स्तरीय शालेय फील्ड आर्चरी प्रतियोगिता 2025- 26 का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक विश्वामित्र पाठक के मुख्य आतिथ्य में हुआ।
सर्वप्रथम छात्रों द्वारा बैंड की धुन के साथ मुख्य अतिथि का स्वागत हुआ तत्पश्चात राष्टगान हुआ। मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्ज्वलन कर समारोह का विधिवत शुभारंभ किया।विद्यालय की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत, सरस्वती वंदना की प्रस्तुति की गई। प्रतिभागियों द्वारा मार्चपास्ट किया गया तथा आयोजक मंडल द्वारा मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों का बैच लगाकर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में जिला शिक्षाधिकारी एस बी सिंह ने मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों का स्वागत करते हुए राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता की रूपरेखा तथा आयोजन की गतिविधियों से अवगत कराया। मुख्य अतिथि श्री विश्वामित्र पाठक विधायक सिहावल ने अपने सारगर्भित उद्बोधन में विधानसभा क्षेत्र सिहावल के देवसर में इस भव्य और गौरवशाली आयोजन की मेजबानी के लिए म.प्र. शासन शिक्षा विभाग का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि देवसर में इस तरह का आयोजन सौभाग्य की बात है इससे शिक्षा विभाग ही नहीं अपितु पूरा क्षेत्र गौरवान्वित है। मुख्य अतिथि ने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार ने खेलो को सर्वाधिक महत्व दिया है।उन्होंने आगे कहा कि खेल शारीरिक, मानसिक एवं समरसता के साथ ही प्रतिस्पर्धा और भाईचारा का अच्छा माध्यम है। आयोजक मंडल ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट किया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से अखिलेश सिंह एसडीएम, एस. बी. सिंह डीईओ, श्रीमती जागृति तिवारी एसडीओपी, राज्य स्तरीय क्रीड़ा पदाधिकारी शैलेन्द्र सिंह परमार, अश्वनी मालवीय, सुरेश प्रसाद कुशवाहा, टी आई सुश्री रोशनी कुर्मी, सुखदेव सिंह बीईओ, अरुण चतुर्वेदी जिला आई. टी. सेल, लाला सिंह प्राचार्य, रमापति शाहू मण्डल अध्यक्ष, वरुण द्विवेदी सरपंच सहुआर, बबुआराम यादव सरपंच प्रतिनिधि, प्रदेश के संभाग स्तरीय/जिला क्रीड़ा अधिकारी, विद्यालयों के प्राचार्यगण, प्रदेश भर से आए खेल प्रतिभागी, पत्रकार बंधु, छात्र छात्राएं तथा बड़ी संख्या में गणमान्य जन उपस्थित रहे।
देवसर । विधानसभा क्षेत्र सिहावल अंतर्गत स्व. श्री लक्ष्मीकांत पाठक स्मृति स्टेडियम देवसर में चार दिवसीय 69 वीं राज्य स्तरीय शालेय फील्ड आर्चरी प्रतियोगिता 2025- 26 का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक विश्वामित्र पाठक के मुख्य आतिथ्य में हुआ।
सर्वप्रथम छात्रों द्वारा बैंड की धुन के साथ मुख्य अतिथि का स्वागत हुआ तत्पश्चात राष्टगान हुआ। मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्ज्वलन कर समारोह का विधिवत शुभारंभ किया।विद्यालय की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत, सरस्वती वंदना की प्रस्तुति की गई। प्रतिभागियों द्वारा मार्चपास्ट किया गया तथा आयोजक मंडल द्वारा मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों का बैच लगाकर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में जिला शिक्षाधिकारी एस बी सिंह ने मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों का स्वागत करते हुए राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता की रूपरेखा तथा आयोजन की गतिविधियों से अवगत कराया। मुख्य अतिथि श्री विश्वामित्र पाठक विधायक सिहावल ने अपने सारगर्भित उद्बोधन में विधानसभा क्षेत्र सिहावल के देवसर में इस भव्य और गौरवशाली आयोजन की मेजबानी के लिए म.प्र. शासन शिक्षा विभाग का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि देवसर में इस तरह का आयोजन सौभाग्य की बात है इससे शिक्षा विभाग ही नहीं अपितु पूरा क्षेत्र गौरवान्वित है। मुख्य अतिथि ने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार ने खेलो को सर्वाधिक महत्व दिया है।उन्होंने आगे कहा कि खेल शारीरिक, मानसिक एवं समरसता के साथ ही प्रतिस्पर्धा और भाईचारा का अच्छा माध्यम है। आयोजक मंडल ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट किया।









